(1) रायपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में धमाका आज सुबह छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में धमाका होने से सीआरपीएफ के 6 जवान घायल हो गए हैं. ट्रैन में ब्लास्ट सुबह हुआ , जिसमे सीआरपीएफ की 211वीं बटालियन के जवान जम्मू जा रहे थे , इसी दौरान ग्रेनेड ट्रैन की बोगी में रखते ही फट गया , इस घटना में सीआरपीएफ के एक हवालदार की हालात गंभीर है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ट्रैन में ब्लास्ट की खबर के बाद सीआरपीएफ के आला अधिकारी रायपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे (2 ) पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों का आतंकियों के खिलाफ अभीयान जारी है , आज जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है , सुरक्षा बलों ने आतंकियों की घेराबंदी कर रखी है (3) दिल्ली में आज कांग्रेस सीडब्लूसी की बैठक दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में आज कांग्रेस CWC की बैठक आयोजित की गयी है , कांग्रेस के बागी नेताओं का समूह जी-23 लगातार वर्किंग कमेटी की बैठक बुलाने की मांग कर रहा था , यह बैठक कांग्रेस की राज्य इकाइयों जैसे पंजाब, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में जारी हंगामे के बीच हो रही है (4) कांग्रेस की बैठक में होगी संगठन पर अहम चर्चा दिल्ली में कांग्रेस सीडब्लूसी की बैठक के मुख्य एजेंडे में कांग्रेस संगठन. कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव, आगामी विधानसभा चुनाव, लखीमपुर खीरी हिंसा, किसान आंदोलन और महंगाई जैसे मुद्दे भी शामिल रहेंगे (5) सिद्धू बने रहेंगे पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष: नवजोत सिद्धू को कांग्रेस आलाकमान से पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर काम करने के निर्देश मिले हैं। सिद्धू दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे थे। मुख्यालय से निकलते समय सिद्धू ने कहा कि उन्होंने पार्टी हाईकमान के सामने पंजाब और प्रदेश कांग्रेस के संबंध में अपनी प्राथमिकताएं रखी हैं। (6) आंध्रप्रदेश में बन्नी उत्सव ने घातक रूप लिया आंध्र प्रदेश के देवरगट्टू में दशहरे के दिन बन्नी उत्सव ने हिंसक रूप ले लिया. इस हिंसा में करीब 70 घायल हुए और 4 की हालत गंभीर है. दशहरे के दिन आंध्र प्रदेश के कर्नूल जिले में हजारों लोग लाठियों से एक-दूसरे के सिर पर लाठियों से वार करते हैं, यह कार्यक्रम बन्नी उत्सव के नाम से जाना जाता है. (7 ) 2023 वर्ल्ड कप तक राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के कोच बने टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ अब भारतीय क्रिकेट टीम के कोच होंगे। टी-20 वर्ल्ड कप के बाद वो टीम के साथ जुड़ेंगे और वे 2023 वर्ल्ड कप तक टीम के कोच बने रहेंगे । एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ IPL फाइनल के दौरान द्रविड़ कोच बनने के लिए सहमत हुए। (8 ) पारस म्हाम्ब्रे टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच नियुक्त दुबई में BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह ने राहुल द्रविड़ के साथ बैठक की और उन्हें टी-20 विश्व कप के बाद टीम के साथ जुड़ने को कहा। । द्रविड़ के अलावा पारस म्हाम्ब्रे को गेंदबाजी कोच चुना गया है। उनका कार्यकाल भी 2023 के वर्ल्ड कप तक होगा। (9 ) राज कुंद्रा पर शर्लिन ने एफआईआर दर्ज करवाई फिल्म एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा को अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. वह इस समय बेल पर बाहर हैं. राज कुंद्रा की गिरफ्तारी से लेकर अब तक शर्लिन चोपड़ा उन पर गंभीर आरोप लगा चुकी हैं. अब उन्होंने शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. (10) अबकी बार पेट्रोल डीजल की मार भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगी आग थमने का नाम ही नहीं ले रही है। सरकारी तेल कंपनियों ने आज यानी शनिवार को लगातार दूसरे दिन इनके दामों में बढ़ोतरी की है जिससे आम जनता परेशान है ।