व्यापार
01-Jan-2020

1 ट्रेन का सफर बुधवार से महंगा हो गया है. साधारण नॉन एसी ट्रेन में हर किलोमीटर के लिए एक पैसा ज्यादा वसूला जाएगा. नॉन एसी, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में हर किलोमीटर के लिए दो जबकि एस ई क्लास में हर किलोमीटर के लिए चार पैसे ज्यादा किराया लगेगा. दिल्ली तक का किराया 14 से 28 रुपए तक बढ़ जाएगा, यह जानकारी रेलवे ने मंगलवार शाम को दी है. 2 सुस्ती अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए केंद्र सरकार अगले 5 साल में इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में 102 लाख करोड़ रुपए का निवेश करेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को 100 लाख करोड़ के निवेश की घोषणा की थी. टास्क फोर्स ने अब इसके लिए 102 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट चुने हैं. 3 नए साल के पहले दिन ही लोगों के किचन तक महंगाई का झटका पहुंचा है. गैस कंपनियों ने गैर सब्सिडी वाले गैस सिलिंडर के दाम में 19 रुपये का इजाफा किया है. दिल्ली में इस तरह का घरेलू एलपीजी सिलिंडर अब 714 रुपये का हो गया है. 4 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने देश के अर्थव्यवस्था में जान फूंकने के लिए बड़ा ऐलान किया है. 2019 के आखिरी दिन केंद्रीय वित मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि केंद्र सरकार ढांचागत परियोजनाओं के लिए 102 लाख करोड़ रुपए निवेश करेगी. 5 एयरटेल ने सभी सर्किलों में प्री-पेड यूजर्स के लिए 23 रुपये का बेस रिचार्ज प्लान बंद कर दिया है. अब यह प्री-पेड बेस प्लान 95 फीसदी की वृद्धि के साथ 45 रुपये में मिलेगा.


खबरें और भी हैं