क्षेत्रीय
18-Dec-2019

प्रदेश में नागरिकता संशोधन विधेयक लागू करने के लिए भाजपा ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट का घेराव किया । भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ ने सेकड़ो की संख्या में प्रदेश में नागरिकता संशोधन विधेयक को लागू करने की मांग के साथ मंगलवार को अतिरिक्त कलेक्टर विनोद चतुर्वेदी को ज्ञापन सौपा जिलाध्यक्ष रवि मालवीय के नेतृत्व में सेकड़ो भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्थानीय गीता भवन से पैदल मार्च करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे । वही कमलनाथ सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए नागरिक संसोधन बिल को लागू करने के लिये कलेक्ट्रेट परिसर में अतिरिक्त कलेक्टर विनोद चतुर्वेदी को ज्ञापन सौपा ज्ञापन में प्रदेश मंत्री रघुनाथ सिंह भाटी,वरिष्ठ भाजपा नेता जसपाल अरोरा, सन्नी महाजन, पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश सुराणा,किशन मालवीय, प्रिंस राठौर, राजेश लखेरा राजेश राजपूत, भूपेंद्र पाटीदार,कालू भट्ट और कई सेकड़ो भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।


खबरें और भी हैं