राष्ट्रीय
19-May-2021

1 सभी का वैक्सीनेशन संभव नहीं ! सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने एक बयान जारी कर कहा है कि भारत बड़ी जनसंख्या वाला देश है और इतनी बड़ी आबादी का 2-3 महीने में वैक्सीनेशन करना मुमकिन नहीं है. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की ओर से जारी बयान में कहा गया, "हम दुनिया की दो सबसे बड़ी आबादी वाले देशों में से हैं, इतनी बड़ी जनसंख्या का टीकाकरण 2-3 महीने में पूरा नहीं किया जा सकता. इसमें कई तरह की चुनौतियां और कारक शामिल होते हैं. पूरी दुनिया के लोगों को टीका लगाने में 2-3 साल का वक्त लगेगा." 2 अपनी ही सरकार को गडकरी की नसीहत वैक्सीन की किल्लत को लेकर केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अपनी ही सरकार को सलाह दी है। उन्होंने कहा कि सरकार एक की बजाय 10 कंपनियों को वैक्सीन बनाने की इजाजत दे। इन्हें देश में सप्लाई करने दीजिए और फिर जब हमारे पास सरप्लस वैक्सीन हो जाएगी तो ये कंपनियां फिर विदेशों में एक्सपोर्ट करेंगी। 3 तूफान प्रभावित गांवों का पीएम मोदी ने किया हवाई दौरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने गृह राज्य गुजरात और निकटवर्ती केंद्रशासित क्षेत्र दीव में चक्रवाती तूफ़ान ताउ ते के कारण हुए नुक़सान का जायज़ा लेने के लिए आज कई प्रभावित इलाक़ों का हवाई निरीक्षण किया। मोदी वायु सेना के विमान से भावनगर पहुंचे और वहां से हेलिकॉप्टर में बैठ कर हवाई निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने अहमदाबाद में मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और राज्य के वरिष्ठ सचिवों के साथ एक समीक्षा बैठक भी की। 4 273 लोगों से सवार जहाज डूबा चक्रवाती तूफान ताऊ ते अब कमजोर पड़ गया है, पर सोमवार को जब ये महाराष्ट्र से गुजरा तो इसने तबाही मचा दी। इसके चलते समुद्र में 4 जहाज फंस गए। इनमें से एक जहाज बार्ज P- 305 अब डूब गया है। इस पर 273 लोग सवार थे। नौसेना ने बताया कि INS कोच्चि 188 लोगों को रेस्क्यू कर वापस लौट आया है। 22 के शव बरामद किए गए हैं और 63 अभी लापता हैं। 5 ताऊ-ते तूफान से बर्बाद हुआ गुजरात गुजरात से ताऊ-ते तूफान का संकट तो गुजर गया है। लेकिन, इस चक्रवात ने राज्य में काफी तबाही मचाई है। तूफान से 45 लोगों की जान चली गई। वहीं 2 लाख से ज्यादा पेड़ गिर हुए हैं। अभी 112 रास्ते बंद हैं। 6 भूकंप के झटकों से हिला जम्मू कश्मीर जम्मू कश्मीर के डोडा क्षेत्र में बुधवार दोपहर को भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, डोडा में भूकंप के झटके 2 बजकर 34 मिनट पर महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.2 मापी गई है. 7 इजरायल ने एयरस्‍ट्राइक कर गिराई 6 मंजिला इमारत इजरायल और हमास चरमपंथियों के बीच हमलों का सिलसिला लगातार जारी है. मंगलवार को गजा की ओर से किए गए हमले में दक्षिणी इजरायल के एक पैकेजिंग प्‍लांट में का करने वाले थाईलैंड के दो मजदूरों की मौत हो गई. इजरायल ने फिलिस्‍तीन पर एयरस्‍ट्राइक करके 6 मंजिला इमारत गिरा दी. 8 सीएम केजरीवाल का बयान गैर जिम्मेदाराना - विदेश मंत्री दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सिंगापुर वैरियंट वाले ट्वीट पर जबरदस्त विवाद छिड़ गया है. इस बयान पर सिंगापुर ने जबरदस्त एतराज किया है. वहीं कूटनीतिक नुकसान को देखते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी ट्वीट किया है और केजरीवाल के बयान को गैर जिम्मेदार बताया और कहा कि इससे भारत-सिंगापुर के मैत्रीपूर्ण रिश्ते को नुकसान हो सकता है. 9 तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के लिए 'विशेष टास्क फोर्स' बनाएगी सरकार विशेषज्ञों के मुताबिक कोरोना की संभावित तीसरी लहर का असर बच्चों पर सबसे ज़्यादा देखने को मिल सकता है. इसे लेकर दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई. मीटिंग के फैसला हुआ कि कोरोना की तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के लिए दिल्ली में विशेष टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा. 10 शेयर बाजार में आई गिरावट बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में गिरावट दर्ज हुई है. क्लोजिंग में सेंसेक्स 290.69 अंकों की गिरावट के साथ 49,902.64 के लेवल पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 77.90 गिरकर 15,030.20 के लेवल पर बंद हुआ है.


खबरें और भी हैं