1 दिल्ली के शाहीन बाग में चल रहे धरने के समर्थन में जबलपुर में भी मुस्लिम महिलाओं ने मंगलवार से अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया है। यह महिलाएं सीएए और एनआरसी के विरोध में गोहलपुर इलाके के गाजीबाग में धरने पर बैठीं हैं। धरने में महिलाओं के अलावा छात्राएं भी काफी संख्या में मौजूद थीं। विरोध प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने कहा है कि जब तक नागरिक संशोधन विधेयक वापस नहीं लिया जाता है उनका धरना दिल्ली के शाहीन बाग की तरह जारी रहेगा। 2 जबलपुर में एक तरफ स्मार्ट सिटी के नाम पर नगर निगम प्रशासन करोड़ो रुपये बहा रहा है। वही इसके विपरीत ये करोड़ों रुपये जो जनता मेहनत से कमाती है और यह सोचकर निगम को टैक्स भर्ती है कि उन्हें निगम सुविधाएं देगा पर परसवाड़ा छेत्र में ऐसा देख कर तो नही लगता कि नगर निगम किसी प्रकार की सुविधाएं इन्हें मुहैया करा रही, इस क्षेत्र की ऐसी दुर्गति है कि यहाँ चलना भी दूभर है, पूरा क्षैत्र गंदगी,नालियां से भरा पड़ा है। क्षैत्र वासियों का कहना है वर्षो से परसवाड़ा में यह स्थिति निर्मित है कई बार ननगर निगम को अवगत कराया गया लेकिन कोई सुनवाई नही हुई,सिर्फ आश्वाशन देकर अधिकारी अपना पल्ला झाड़ लेते है 3 सट्टा और जुआ के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत आधारताल पुलिस को कामयाबी मिली है।पुलिस ने कटरा इलाके में जुआ खेलते 7 लोगों को गिरफ्तार किया है।दरअसल पुलिस को मुखबिर से जुए की खबर मिली जिसके बाद घेराबंदी कर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है।मौके से 2 आरोपी फरार होने में कामयाब रहे जिनकी तलाश की जा रही है।आरोपियों के पास से ताश की गड्डी के साथ 17 हजार 300 रुपये बरामद किए गए है वही उन पर मामला भी कायम कर लिया गया है। बाइट अमृत मीणा एडिशनल एसपी