मनोरंजन
23-Jun-2022

अनु कपूर के साथ फ्रांस में हुई लूट! अनु कपूर के साथ फ्रांस में हुई लूट! दिग्गज एक्टर अनु कपूर इन दिनों यूरोप टूर पर हैं। अब हाल ही में अनु कपूर ने वहां से अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में अनु ने बताया है कि पेरिस के डिजॉन विले से उनका एक बैग चोरी हो गया है। उन्होंने यह भी कहा है कि चोरी हुए उनके उस बैग में कैश, क्रेडिट कार्ड और iPad भी रखा हुआ था। अनु कपूर ने वीडियो शेयर कर कहा, की फ्रांस में जब भी आप लोग आओ तो बहुत ख्याल रखना, एक नंबर के जेब कतरे, मक्कार और चोर लोग हैं।" डायरेक्टर का इशारों में अक्षय कुमार पर तंज! बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज जितनी बुरी तरह से पिटी है शायद ही किसी ने इसकी कल्पना की होगी. करीबन 200 करोड़ के बजट में बनी फिल्म 80 करोड़ भी नहीं कमा सकी है. फिल्म के फ्लॉप होने के बाद इस फेलियर का जिम्मेदार कौन है, इसपर बहस छिड़ी है. फिल्ममेकर चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने अपने हालिया इंटरव्यू में कहा कि सुपरस्टार से जुड़े विवादों (इसमें पान मसाला एंडोर्समेंट भी शामिल है) ने इस फिल्म के बिजनेस पर असर डाला है. उनके मुताबिक खिलाड़ी कुमार के पास्ट बिहेवियर और पब्लिक कमेंट्स ने शायद लोगों को उनके खिलाफ कर दिया. जिस वजह से सम्राट पृथ्वीराज इतनी बुरी तरह से पिटी. सुसाइड मामले की अगली सुनवाई 12 जुलाई को बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में NCB ड्रग्स एंगल से जांच कर रही है। इस मामले में अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रिया चक्रवर्ती, भाई शौविक चक्रवर्ती और अन्य लोगों को आरोपी बनाया है। इस मामले में बात करते हुए स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर अतुल सरपंदे ने कहा की चार्जशीट में सभी आरोपियों पर आरोप तय किए गए हैं। रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक ने ड्रग्स का इस्तेमाल किया था। इन्होंने ही सुशांत सिंह राजपूत के लिए ड्रग्स की खरीदी की थी। वहीं स्पेशल जज वीजी रघुवंशी अब इस मामले की अगली सुनवाई 12 जुलाई को करेंगे।


खबरें और भी हैं