क्षेत्रीय
19-Sep-2019

मध्यप्रदेष में नवकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में भोपाल की अग्रणी कम्पनी साईंटेक एनर्जी स्पेस सिस्टम प्रा.लि. द्वारा के सहयोग से स्किल काऊंसिल फॉर ग्रीन जॉब दिल्ली ,(SCGJ)के सहयोग से सोलर एनर्जी पर 5 दिवसीय उद्यमिता प्रषिक्षण वर्कशॉप का आयोजन 14 सितम्बर से 18 सितम्बर तक किया गया। कंपनी के डायरेक्टर जर्मन सर्टिफाईड मास्टर ट्रेनर ई. संयम इन्दुरख्या द्वारा प्रशिक्षाणार्थियों को सोलर एनर्जी की उपयोगिता, कम्पोनेनेंटस, डिजाइनिंग, इंस्टालेषन (ऑन ग्रिड एवं ऑफ ग्रिड) आदि की सैध्दांतिक एवं प्रक्टिकल ट्रेनिंग दी गई। इस ट्रेनिंग के पश्चात उद्यमिता के क्षेत्र में रूचि रखने वाले प्रशिक्षु अपना स्वयं का व्यापार स्थापित कर सकेंगे। इस 11 वीं वर्क श़ॉप में मध्यप्रदेश के अलावा देश के विभिन्न राज्यों गुजरात, कर्नाटक, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखण्ड, गोवा, महाराष्ट्र आदि राज्यों से प्रतिभागियों ने भाग लिया मुख्यअतिथि श्री योगेश डांग (नखराली ग्रुप) द्वारा उद्यमी प्रमाण पत्र वितरित किये गए। अपने उट्बोधन में अपने उद्यमिता सम्बंधी अनुभवों को सॉझा करले इमें प्रतिभागियों को स्वयं का उद्यम प्रारंभ करने हेतु प्रोत्साहित किया।’’


खबरें और भी हैं