पूर्व महापौर के घऱ जीएसटी की रेड पूर्व महापौर कांता सदारंग के घर पर आज लगभग 4:30 बजे जबलपुर से आई जीएसटी की टीम ने रेड किया। इसमें एक दर्जन से ज्यादा जीएसटी विभाग के अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे। बताया जाता है कि पूर्व महापौर कांता सदारंग के परिवार का कृषि बीज और खरीदी केंद्र से संबंधित कोई व्यवसाय है। जिसमें जीएसटी की जांच करने के लिए जबलपुर की टीम ने उनके निवास पर छापामार कार्रवाई की थी। जबकि सदारंग परिवार के अन्य प्रतिष्ठानों पर भी जीएसटी की रेड हुई है। जीएसटी टीम ने बिल बाउचर और अन्य चालान जब्त किए हैं। चौकी सिंगोड़ी चौकी प्रभारी पर कार्रवाई की अमरवाड़ा के ग्राम कुबड़ी के ग्रामीण बड़ी संख्या में आज नगर पालिक निगम महापौर विक्रम अहके के साथ एसपी कार्यालय पहुंचे। जिन्होंने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर सिंगोड़ी चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुशराम पर कार्रवाई की मांग की। दरअसल चौकी प्रभारी पर आदिवासी समाज के दो लोगों को बुरी तरह से पीटने का आरोप लगा है आदिवासियों के साथ निरंकुश व्यवहार कर रही प्रदेश सरकार जल जंगल और जमीन के लिये लडऩे वाले आदिवासियों ने देश की आजादी के लिये भी लड़ाई लड़ी है।देश प्रेम में अपने प्राणों की आहूति देने वाले आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी पहले अंग्रेजों से लड़े और देश को आजाद कराया। अब उनके वंशज आदिवासी विरोधी भाजपा से लड़ रहे हैं। प्रदेश की भाजपा सरकार आदिवासियों के प्रति निरंकुश हो चुकी है। ये बात आदिवासी स्वाभिमान यात्रा में आए पदाधिकारियों ने छिंदवाड़ा में कही। यात्रा गुरुवार की शाम को छिदंवाड़ा पहुंची और शुक्रवार की दोपहर को बैतूल के लिए रवाना हेा गई छिन्दवाड़ा पहुंचने पर यात्रा में सम्मिलित समस्त यात्रियों ने खजरी रोड स्थिति रानी दुर्गावती चौक पर रानी दुर्गावती की अदमकद प्रतिमा पर यात्रियों एवं जिले के सह यात्रीगणों ने माल्यार्पण कर रात्रि विश्राम किया। राजीव कांग्रेस भवन में आज आयोजित पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुये प्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया ने कहा कि आज जिस तरह से मप्र में आदिवासियों के साथ बर्बारा पूर्ण घटनायें घट रही है ये सभी के दिल दहलने और मन को विचलित करने वाली है। उन्होंने हाल ही के कुछ माह में भाजपा नेताओं और उनके संरक्षण प्राप्त लोगों के द्वारा आदिवासियों पर किए गए अत्याचार व शोषण का उल्लेख किया। अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने निकाली रैली मध्यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के द्वारा पुरानी पेंशन बहाली सहित अन्य 17 सूत्री मांगों को लेकर जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के द्वारा रैली निकाली गई जिसमें संगठन के सभी पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे बागेश्वर सरकार के कार्यक्रम में 5 जगह होगी पार्किंग जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर सिमरिया में अगस्त के पहले सप्ताह बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं धीरेंद्र शास्त्री की तीन दिनी कथा की तैयारियां अब अंतिम चरण पर है। आयोजन का शुभारंभ ४ अगस्त को कलश यात्रा से होगा जबकि ५ से ७ तारीख तक पं शास्त्री यहां कथा करेंगे। इस बीच यहां आने वाले साधु संतों भक्तों महिला-पुरुषों परिवाजनों के बैठने के लिए व्यवस्थाएं बनाई जा रही है। वाटर प्रुफ पंडाल बनाए जा रहे हैं। शुक्रवार को आयोजन समिति से जुड़े राजकुमार अग्रवाल ने चल रही तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। विद्युत कंपनी के निजीकरण के रोकने कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन मध्य प्रदेश विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति के द्वारा विद्युत कंपनी के निजीकरण रोकने सहित 13 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर विद्युत कंपनी संयुक्त संघर्ष समिति के सभी पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। रावनवाड़ा में शांति समिति की बैठक रावनवाड़ा पुलिस चौकी परिसर में मुहर्रम त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें परासिया एसडीएम पुष्पेंद्र निगम तहसीलदार अनुकृति मिश्रा और थाना प्रभारी उपनिरीक्षक मुकेश डोंगरे सहित शांति समिति के सदस्य मौजूद रहे. मोहर्रम को लेकर ताजिये हो रहे तैयार पूरे देश में कल इमाम हसन हुसैन की याद में मोहर्रम का त्यौहार मनाया जाएगा वही इसको लेकर शहर में अलग अलग स्थानों पर छोटे बड़े ताजिये तैयार किये गए है जहाँ जगह जगह लंगर हो रहे है इस पर्व पर देर रात विभिन्न स्थानों और मार्गो से सवारिया निकाली जाती है जहा सवारी इमामबाड़ा सलामी देने पहुँचती है मोहर्रम की 1 तारीख से लेकर 9 तारीख तक कुरान खानी का इंतजाम विभिन्न स्थानों में किया जाता है और मोहर्रम की 10 तारीख को शहर के मुख्य मार्गो से जुलुस निकाला जाता है जो करबला मैदान पहुँचता है जिसके बाद बड़े तालाब में ताजिया ठंडे होते हैं नशा मुक्ति अभियान को लेकर बैठक नशा मुक्ति अभियान को लेकर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर शीतला पटले और एसपी विनायक वर्मा के द्वारा सामाजिक कल्याण एवं न्याय विभाग सहित विभिन्न सामाजिक संगठन की बैठक ली गई तीन बार भूमि पूजन फिर भी नहीं बनी सड़क वार्ड नंबर 34 में सड़क नहीं मिलने से क्षेत्रवासी परेशान है। इस सड़क निर्माण कार्य के लिए तीन बार भूमि पूजन हो चुका है लेकिन इसके बावजूद भी अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है.