क्षेत्रीय
28-Feb-2023

बोर्ड परीक्षा से पहले बिजली गुल विद्यार्थियों ने किया चक्काजाम कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा शुरू होने से पहले ग्रामीण अंचलों में लगातार बिजली कटोती हो रही है। इसे लेकर अमरवाड़ा तहसील के ग्राम करबडोल के विद्यार्थियों ने मंगलवार को हाइवे पर बिजली विभाग के खिलाफ चक्काजाम कर दिया। बताया जाता है कि बिलों का भुगतान न होने से विद्युत वितरण कंपनी ने पूरे ग्राम करबडोल की विद्युत स्प्लाई रोक दी थी। पिछले चार दिनों ने पूरे ग्राम में अंधकार छाया हुआ है। विद्युत वितरण कंपनी के अनुसार लगभग 5 लाख 63 हजार रुपए ग्रामीण को लगातार नोटिस बिल भुगतान को लेकर जारी किया गया था जिसका भुगतान ना होने पर कुछ ट्रांसफ र बंद कर दिए गए थे। चार दिनों से लाइट न होना ही करबडोल में विरोध प्रदर्शन की सबसे बड़ी वजह बना। चौरई थाना प्रभारी के खिलाफ भड़का आक्रोश... चौरई थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा के खिलाफ लगातार कई शिकायतें आ रही है। इसे लेकर मंगलवार को चौरई में कांग्रेस ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया। चौरई विधायक सुजीत चौधरी व जिला पंचायत सदस्य तीरथ सिंह ठाकुर के नेतृत्व में मंगलवार को पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन महामहिम राज्यपाल के नाम स्थानीय सक्षम अधिकारी को सौंपते हुये अवगत कराया कि चौरई थाना प्रभारी द्वारा अपहरण बलात्कार चोरी हत्या जैसे जघन्य अपराधों पर कार्यवाही ना करते हुए दोषियों को संरक्षण दिया जा रहा है जो न्यायोचित नहीं है। प्रदेश व छिन्दवाड़ा जिले में बिगड़ी कानून व्यवस्था भ्रष्टाचार के बढ़ते मामलों पर ध्यानाकर्षण कराते हुये अविलम्ब कार्रवाई किये जाने की मांग की है साथ ही विधायक सुजीत चौधरी ने पुलिस को ेचेतावनी दी है कि अगर पुलिस के द्वारा कार्रवाई नहीं की जाती है तो चौरई सहित सम्पूर्ण जिले में उग्र आंदोलन किया जावेगा। केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह आएंगे छिंदवाड़ा केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह 2 मार्च को शाम 4:45 बजे नागपुर एयरपोर्ट से कार द्वारा प्रस्थान कर शाम 6:45 बजे जिले के ग्राम जमुनिया पहुंचेंगे और शाम 7:30 बजे सतपुड़ा विधि महाविद्यालय में विचार परिवार के साथ बैठक व भोजन के बाद जिला अतिथि शाला में रात्रि विश्राम करेंगे । केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री सिंह 3 मार्च को प्रात: 10 बजे प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक लेंगे। कृषि उपज मंडी प्रांगण चांद में हितग्राही सम्मेलन में भाग लेने के बाद दोपहर 3 बजे चांद से प्रस्थान कर शाम 4 बजे अमरवाड़ा पहुंचेंगे अमरवाड़ा से प्रस्थान कर रात्रि 9:30 बजे छिंदवाड़ा पहुंचकर जिला अतिथि शाला में रात्रि विश्राम करेंगे । केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री सिंह 4 मार्च को दोपहर एक बजे दशहरा मैदान छिंदवाड़ा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने के बाद दोपहर 3 बजे सर्किट हाउस छिंदवाड़ा में पत्रकार वार्ता में पत्रकारों से चर्चा करेंगे तथा शाम 4:30 बजे छिंदवाड़ा से कार द्वारा नागपुर से प्रस्थान करेंगे । कलेक्टर ने सुनी 282 आवेदकों की समस्याएं जनसुनवाई कार्यक्रम के अंतर्गत प्रति सप्ताह मंगलवार को आम नागरिकों की समस्याओं की सुनवाई की जाती है और संबंधित विभाग के अधिकारियों से इन समस्याओं का त्वरित निराकरण कराया जाता है । कलेक्टर शीतला पटले ने मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम के अंतर्गत कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में 282 आवेदकों की समस्यायें सुनी । इस दौरान जिले के शहरी और ग्रामीण दूरस्थ अंचलों से आये आवेदकों ने सामूहिक और व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपनी समस्याओं के निराकरण के लिये आवेदन प्रस्तुत किये जिनकी उन्होंने पूरी संवेदनशीलता के साथ अपने समक्ष में बैठाकर सुनवाई की । इस दौरान कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अतिरिक्त कलेक्टर ओपी सनोडिया संयुक्त कलेक्टर अजीत तिर्की और एसडीएम अतुल सिंह और विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय और संबंधित अधिकारियों द्वारा वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आवेदनों पर सुनवाई की गई। चिटफंड कंपनी की शिकायत लेकर पहुंचे आवेदक जनसुनवाई में आज चिटफंड कंपनी की शिकायत लेकर दर्जनों आवेदक पहुंचे। उन्होंने बताया कि साईं प्रसाद सहित अन्य चिटफंड कंपनियों में उनके द्वारा पैसा इन्वेस्ट किया गया था। कई सालों से यह कंपनी गुम है। रुपया वापस दिलाने की गुहार को लेकर आवेदको ने जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई। नर्सिंग कॉलेज नहीं दे रहा मार्कशीट:- नर्सिंग कॉलेज में पढ़ाई करने के बावजूद मार्कशीट नहीं दिए जाने की शिकायत विद्यार्थियों के द्वारा जिला प्रशासन से की गई है। विद्यार्थियों ने इस संबंध में नर्सिंग कॉलेज पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। एसएके नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों ने जिला प्रशासन को शिकायत में बताया कि उनके कॉलेज के द्वारा वर्ष 2017-18 तृतीय वर्ष की मार्कशीट विद्यार्थियों को नहीं दी जा रही है। मार्कशीट मांगने पर नर्सिंग कॉलेज प्रबंधन अभद्र व्यवहार कर रहा है जबकि मार्कशीट नहीं मिलने से विद्यार्थियों का भविष्य अधर में लटक गया है। उन्होंने जिला प्रशासन से मार्कशीट दिए जाने की गुहार लगाई है। किसानों ने किया जमीन देने से इंकार:- भूली जलाशय संघर्ष समिति के द्वारा जिला प्रशासन के नाम ज्ञापन सौंपते हुए डूब प्रभावित क्षेत्र की भूमि के अधिग्रहण के संबंध में आपत्ति दर्ज की गई। ज्ञापन देने वाले किसानों ने बताया कि ग्राम पंचायत भूली नंदनवाड़ी में छिंदवाड़ा सिंचाई कॉप्लेक्स परियोजना के तहत जलाशय निर्माण प्रस्तावित है। इस जलाशय निर्माण के डूब क्षेत्र में ग्राम पंचायत भूली के किसानों की जमीन आ रही है। जिसे लेकर उन्होंने अपनी जमीन देने से इनकार किया है। बोर्ड परीक्षा: कक्षा दसवीं के एग्जाम शुरू जिले में 156 परीक्षा केंद्र कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षा बुधवार से शुरू हो रही है। इस बार हाईस्कूल की परीक्षा में 28 हजार 634 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा सुबह 9:00 से 12:00 तक होगी। परीक्षा के लिए जिले भर में कुल 156 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमें 7 अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र है। इसी प्रकार कक्षा 12वीं की परीक्षा भी 2 मार्च यानी गुरुवार से शुरू हो जाएगी। जिसमें 25692 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। परीक्षा की व्यवस्थाओं को लेकर शिक्षा विभाग के द्वारा सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है। सभी परीक्षा केंद्रों में परीक्षा सामग्री का वितरण किया जा चुका है। सिरगोरा पंचायत में वित्तीय अनियमितता की शिकायत:- सिरगोरा पंचायत में वित्तीय अनियमितता की शिकायत को लेकर ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन में उन्होंने बताया कि उनकी पंचायत में सचिव सुशीला कुमार शुक्ला के द्वारा 15 लाख 30 हजार रूपये की राशि निकाली गई है। सिरगोरा शिवपुरी में जब से सरपंच चुनाव हुए हैं तब से लेकर आज तक बिना पंचों की सहमति के ही सचिव अपनी मनमर्जी के मुताबिक कार्य करा रहे हैं। लोहासीमेंटरेत गिट्टी के नाम पर लाखों रुपए के फर्जी बिल सचिव ने निकाल लिए हैं। उन्होंने मामले की जांच कर सचिव के खिलाफ उचित कार्यवाही करने की मांग की है।


खबरें और भी हैं