दीपावली के अवसर पर जिले के आनंद विभाग के सदस्यों और विभिन्न प्रतिष्ठानों एवं आम नागरिकों से अपील करते हुए अपने आस-पड़ोस के साधन विहीन घरों में कम से कम 7 मिट्टी के दिये, अनाज, कपड़े, मिठाई या अन्य वस्तुओं से लोगों का सहयोग करें। वहीं कुछ दिन पूर्व कलेक्टर डॉ. मंजू शर्मा ने जिले की सभी नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायतो में दूर दराज से आने वाले कुम्हारों से बाजारों में नगरपालिका, नगर पंचायत, ग्राम पंचायतों द्वारा किसी प्रकार से दीपकों की दुकानों का शुल्क नही लिए जाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने दीपावली पर्व पर मिट्टी के दीपकों का अधिक से अधिक उपयोग करने हेतु अपने स्तर से व्यापक प्रचार प्रसार करने के लिए आदेशित किया वहीं इस पहल को लेकर मिट्टी के दीपक बनाने वाले कुम्हारों मैं खुशी की लहर देखने को मिली