व्यापार
26-May-2020

1 2 माह में सोना 13.95ः और चांदी 26.67ः महंगी हुई है. जबकि निफ्टी ने 3.36ः और सेंसेक्स में 2.53ः रिटर्न दिया है. 2 भारती टेलीकॉम ब्लॉक डील के जरिए एयरटेल में अपनी 2.75ः हिस्सेदारी 7600 करोड़ रुपए में बेचेगी. 3 कोरोना संकट से प्रभावित कंपनियों की सहायता के लिए जापान 70 लाख करोड़ रुपए का नया प्रोत्साहन पैकेज जारी करेगा. यह जापान के जीडीपी के 21ः के करीब है. 4 रियल एस्टेट कंपनियों के संगठन क्रेडाई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस क्षेत्र की कंपनियों को लोन रिस्ट्रक्चरिंग और अतिरिक्त कर्ज सुविधा मुहैया कराने की मांग की है. 5 ब्रिटेन में बैंक ऑफ इंग्लैंड कोरोनावायरस संकट के कारण रुपए जमा करने पर ब्याज देने की बजाय जमाकर्ता से ब्याज ले सकता है. .


खबरें और भी हैं