1 ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक चीन से सप्लाई बाधित होने के कारण भारत में पैरासिटामोल दवि की कीमत 40ः बढ़ गई है. वहीं बैक्टीरिया इन्फेक्शन के इलाज में इस्तेमाल होने वाली एंटीबायोटिक की कीमत 70ः बढ़ गई है. ऐसा कोरोनावायरस संक्रमण फैलने के बाद चीनी आयात में आई गिरावट के चलते हुआ है. 2 इस बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि चीन से कोरोनावायरस के कारण उद्योग और अर्थव्यवस्था पर पड़ रहे प्रभावों से निपटने के लिए उपायों का ऐलान जल्द किया जाएगा. उन्होंने इस सिलसिले में निर्यातकों, आयातकों और विभिन्न उद्योग संगठनों के प्रतिनिधियों से चर्चा की. 3 भारत, ब्रिटेन और फ्रांस को पीछे छोड़कर विश्व में पांचवें नंबर की बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. हालांकि अभी भी वह एशिया में चीन और जापान से पीछे है, वहीं अमेरिका और जर्मनी से भी भारत पीछे हैं. 4 भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ने रोजाना 100 एसएमएस के बाद भेजे जाने वाले प्रत्येक एसएमएस पर 50 पैसे की दर तय कर दी है. इस संबंध में 65 वें संशोधन के मसौदे पर सभी पक्षों से उनके सुझाव और टिप्पणियां देने के लिए 3 मार्च की अंतिम तिथि रखी है. 5 एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज लिमिटेड का 9000 करोड़ का आईपीओ मार्च के शुरुआत में संभव है. एसबीआई क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है. कंपनी की 133 शहरों में मौजूदगी है.