क्षेत्रीय
17-Sep-2020

1 जिले में कोरोना से जहा 20 संक्रमित मिले वही 10 संक्रमितों की उपचार के बाद छुट्टी भी हुई। जिसके बाद अब तक 541 संक्रमित उपचार के बाद घर जा चुके है। वहीँ देर रात 3 और गुरुवार की साम तक 17 कोरोना पाजिटिव मिलने के बाद कुल संख्या 841 हो चुकी है और इनमें से 284 आइसोलेशन में उपचार ले रहे है।बता दे कि अब तक दर्ज आंकड़ो के अनुसार 16 पजिटिवो की मौत हुई है। 2 वन मंडल दक्षिण छिन्दवाड़ा के अन्तर्गत आने वाले उप वन मंडल सौसर को अपनी बेहतर कार्यालयीन व्यवस्था के लिए आईएसओ सर्टिफिकेट हासिल हुआ है। जिससे अधिकारियों और कमर्चारियों में खुशी की लहर है उप वनमंडलाधिकारी ए. के. महाले ने बताया कि आईएसओ सर्टिफिकेट के मापदंड के तहत अंतरराष्ट्रीय स्तर की संस्था द्वारा दिल्ली के 17 सदस्यीय टीम ने निरीक्षण कर आईएसओ सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है,।।सौसर वन विभाग प्रदेश के साथ-साथ जिले का पहला और अनूठा प्रयास किया गया है 3 पूरक परीक्षा देने में विद्यार्थियों की रुचि नही दिखाई दे रही है , 15 सितम्बर से 22 सितम्बर तक हाई स्कूल और हायर सेकंडरी की परीक्षाये चल रही है । जिसमे पहले दिन 12 वी व्यावसायिक कोर्स में 2 केंद्रों में कुल दर्ज 63 परीक्षा र्थीयो में से सिर्फ 1 ने ही परीक्षा दी शेष अनुपस्थित रहे। यही हाल 16 सितम्बर को भी रहा जब 12 वी के ही कुल दर्ज 81 में से सिर्फ 12 ने परीक्षा दी। तीसरे दिन भी 68 में 66 अनुपस्थित रहे। हाईंस्कुल की गणित की परीक्षा में 4521 दर्ज विद्यार्थियों में से 1310 ने गणित की परीक्षा नही दी। 4 17 सितम्बर को जहा बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है वहींकांग्रेस सेवा दल ने आज के दिन को बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया । बाईट... 5 बारिश से बुधवार की रात जुन्नारदेव के वार्ड 18 गोंडी मोहल्ले में एक मजदूर धर्मेंद्र इवनती पिता सुमेर की क्षतिग्रस्त मकान की दीवार गिरने से मौत हो गई। जिसकी सूचना नगरपालिका उपाध्यक्ष अरुणेश जायसवाल को लगते ही मृतक के निवास पहुंचकर स्थिति से जुन्नारदेव क्षेत्र के संवेदनशील विधायक सुनील उईके से बात करके स्थिति से अवगत कराया उन्होंने तत्काल संज्ञान में लेकर जुन्नारदेव के अनुविभागीय अधिकारी मधु वांत राव धुर्वे जी से बात कर समस्त प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचाया । परिजनों को वर्तमान के लिए शासकीय स्कूल के भवन में रहने हेतु बीईओ को आदेशित किया . इस दौराननगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा रमेश साहू भी नगर पालिका के स्टाफ सहित घटनास्थल पर पहुंचे एवं मृतक के परिवार को शासन द्वारा 5000 की राशि उपलब्ध कराई। 6 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर जिला विकलांग पुनर्वास केंद्र में आज जिला भाजपा अध्यक्ष विवेक बंटी साहू एवं पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश पोपली द्वारा दिव्यांग लोगों को सामग्री बांटी गई । जिससे दिव्यांग लोगों को आंख कान नाक पर जो भी समस्या हो उसी प्रकार के यंत्रों को वितरण किया गया । 7 वार्ड नंबर 19 एवं 20 में नगर भाजपा महिला मोर्चा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वें जन्मदिन पर स्वास्थ्य संरक्षको को भोजन करवाया । इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू नगर अध्यक्ष अनीता शर्मा एवं युवा नेता योगेंद्र सिंह राणा सहित समस्त क्षेत्र के वार्ड के सफाई कर्मी उपस्थित थे । थोड़ी थोड़ी बाईट... 8 जिला स्तरीय कोविड कंट्रोल एवं कमांड सेंटर से होम आईसोलेशन एवं वार्डों में भर्ती मरीजों से वीडियो कॉलिंग के माध्यम से उनका स्वास्थ्य एवं अन्य व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के निर्देश पर एसडीएम अतुल सिंह द्वारा बातचीत की गई है । आज एसडीएम ने 3 मरीजों तथा चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ से भी बात की है । बातचीत के अंश..... 9 सेम्पल पाजिटिव था और जिला अस्पताल में उपचार के बाद अब तक 541 मरिज ठीक हो चुके। बुधवार को जिला अस्पताल से कोरोना को हराकर घर लौटे शहर के प्रतिष्ठित परिवार के सदस्य ने अपने 10 दिनों तक कोरोना से जंग में डॉक्टरों नर्सो के साथ दवा और खाने पीने की व्यवस्था के बारे में बताया। बाईट... 10 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट छिन्दवाडा में छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके के सहयोग से रेलवे जोनल सदस्य सत्येन्द्र ठाकुर के द्वारा आटोमेटिक हैण्ड सेनेटाइजर मशीन लगवाई गई। इस दौरान आर पी एफ इंस्पेक्टर मितेश कुमार सिंह,उप निरीक्षक पी एल जुमडे,यूनियन सचिव राज किशोर तिवारी एवं सभी सुरक्षा बल सदस्य उपस्थित रहे। सत्येन्द्र ठाकुर ने सुश्री अनुसुइया उइके का आभार प्रकट किया। 11 16 सितम्बर से शुरू हो चुके स्वच्छता पखवाडे में माडल रेलवे स्टेशन छिन्दवाडा में सभी विभागाध्यक्ष एवं कर्मचारियों ने स्वयं की,अपने कार्यक्षेत्र, कार्यालय, स्टेशन परिसर,रेल गाडी,रेलपथ,रेलवे आवास,रेलवे कालोनी एवं शहर के स्वच्छता की सपथ लिया। सपथ लेते हुए सभी ने यह भी प्रतिज्ञा किया कि न गंदगी करेंगे न किसी को करने देंगे साथ हि हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान कर सफाई अभियान चलाएँगे। इस दौरान सुखेन्दु राय,मुस्तकीम खान, डाँ. रतीन्द्र डे,विनय तिवारी,अजीत कुमार,आलोक कुमरे,आशीष अल्ढक, महेश पाल,राज किशोर तिवारी,मो आमिर,अजय पटेल,नरेन्द्र पटेल,विनय प्रभाकर एवं अंय रेलवे कर्मचारी उपस्थित थे। 12 जुन्नारदेव में अचानक हुई जोरदार बारिश से क्षेत्र में बाढ़ जैसी स्थिति निर्मित हो गई। नगर के पंचशील कॉलोनी मार्ग ,चर्च मार्ग की पुलिया के ऊपर बाढ़ का पानी 1 घंटे तक बहता रहाद्य जिसके कारण आवागमन बाधित हुआ द्यअंग्रेज शासन काल में बनी इन पुलियो की ऊंचाई अत्यधिक कम है द्य यहाँ नए पुल को बनाने की मांग स्थानीय लोगों ने की है 13 शहर में लगातार पजिटिवो की संख्या मिलने के शहर के कई मोहल्लों को कण्टेन्मेंट घोषित किया गया है वार्ड नंबर-2 में छियानबे क्वार्टर आठवी बटालियन व मधुवन कॉलोनी, वार्ड क्रमांक-4 में दूध डेयरी के पीछे अमन कॉलोनी व सत्यम शिवम कॉलोनी, वार्ड नंबर-14 में लालबाग व श्रीवास्तव कॉलोनी, वार्ड नंबर-17 में शनिचरा बाजार, वार्ड नंबर-22में सिवनी प्राणमोती, वार्ड नंबर-27में गोलगंज, वार्ड नंबर-30 में जिला जेल परिसर, वार्ड नंबर-31में जैन मंदिर के पीछे, वार्ड नंबर-33में कोलाढाना, वार्ड नंबर-35में थुनियाभांड, वार्ड नंबर-40 में शंकर नगर, वार्ड नंबर-41में पहाड़े कॉलोनी गुलाबरा व कलेक्ट्रेट के सामने और वार्ड नंबर-46में झूलेलाल वार्ड बैंक कॉलोनी में एक-एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने पर म.प्र.पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 के अंतर्गत कण्टेन्मेंट एरिया घोषित किया गया है 14 लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर खनिज अधिकारी मनीष पालेवार, खनिज निरीक्षक विवेकानंद यादव सहित खनिज दल द्वारा कुलबेहरा नदी घाट के क्षेत्रों में अचानक दबिश दी गई । उन्हें ग्राम भरता देव, खेरवाड़ा चंदनगाव एवं उससे जुड़े घाटों में खनिज रेत का अवैध रूप से उत्खनन कम मिला। लेकिन दल को इमली खेड़ा क्षेत्र में एक डंपर बिना वैधानिक परिपत्र के खनिज मिट्टी का अवैध परिवहन करता हुआ मिला जिसकी कार्रवाई जारी है।


खबरें और भी हैं