कर्नाटक में जैन मुनि की हत्या नरसिंहपुर एवं करेली निवासी कुछ युवकों के द्वारा फेसबुक एवं सोशल मीडिया पर हिंदू धर्म गुरु राम कथा वाचक प्रसिद्ध संत रामभद्राचार्य जी और संतों की आपत्तिजनक पोस्ट एवं फोटो के विरोध लेकर करेली भारतीय जनता पार्टी भारतीय जनता महिला मोर्चा दीनबंधु महिला मंडल सर्व ब्राह्मण समाज जैन समाज ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारीसदस्योंकार्यकर्ताओं ने स्थानीय पुरानी गल्ला मंडी प्रांगण से विरोध जुलूस निकालते हुए मध्यप्रदेश शासनपुलिस अधीक्षकनरसिंहपुर कलेक्टर के नाम करेली थाने में करेली नगर निरीक्षक आशीष धुर्वे को ज्ञापन दियाज्ञापन देने आए हुए पदाधिकारी ने बताया कि कर्नाटक में जैन मुनि की निर्मम हत्या के हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार कर कठोर से कठोर कार्यवाही करने साथ ही नरसिंहपुर एवं करेली कुछ युवक के द्वारा सनातनी संतों की आपत्ति जनक पोस्ट और अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर धार्मिक भावनाओ को आहत किया गया है इस तरह की धार्मिक भावनाएं आहत करने वाली घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा