क्षेत्रीय
24-Jul-2023

कर्नाटक में जैन मुनि की हत्या नरसिंहपुर एवं करेली निवासी कुछ युवकों के द्वारा फेसबुक एवं सोशल मीडिया पर हिंदू धर्म गुरु राम कथा वाचक प्रसिद्ध संत रामभद्राचार्य जी और संतों की आपत्तिजनक पोस्ट एवं फोटो के विरोध लेकर करेली भारतीय जनता पार्टी भारतीय जनता महिला मोर्चा दीनबंधु महिला मंडल सर्व ब्राह्मण समाज जैन समाज ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारीसदस्योंकार्यकर्ताओं ने स्थानीय पुरानी गल्ला मंडी प्रांगण से विरोध जुलूस निकालते हुए मध्यप्रदेश शासनपुलिस अधीक्षकनरसिंहपुर कलेक्टर के नाम करेली थाने में करेली नगर निरीक्षक आशीष धुर्वे को ज्ञापन दियाज्ञापन देने आए हुए पदाधिकारी ने बताया कि कर्नाटक में जैन मुनि की निर्मम हत्या के हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार कर कठोर से कठोर कार्यवाही करने साथ ही नरसिंहपुर एवं करेली कुछ युवक के द्वारा सनातनी संतों की आपत्ति जनक पोस्ट और अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर धार्मिक भावनाओ को आहत किया गया है इस तरह की धार्मिक भावनाएं आहत करने वाली घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा


खबरें और भी हैं