क्षेत्रीय
07-Sep-2019

आगर मालवा मौसमी बिमारी से जिला चिकित्सालय मे 800 से 900 मरीजो की संख्या हुई प्रतिदिन जिसमे बच्चो और महिलाओ की संख्या अधिक हे आगर मालवा - मौसमी बीमारी के कारण जिला चिकित्सालय मे प्रतिदिन 800 से 900 मरिज अपना उपचार करने आ रहे है । जिसमे अधिकतर सर्दी-जुकाम से लेकर वायरल फीवर के मरीजों में इजाफा हुआ है। जिला आगर मालव में अस्पताल में बड़ी संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं। जिनका उपचार चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है। प्रतिदिन बड़ी मरीजों की संख्या से ओपीडी में सुबह से ही लंबी लाइन लगी रही। मरीजो को अपनी बारी का लंबे समय तक इंतजार करना पड रहा है । बताया जा रहा हे की चिकित्सकों व स्टाफ की कमियों का असर भी अस्पताल में देखा गया है । अमूमन जिला अस्पताल में 800-900 के बीच मरीज पहुंचते हैं। लेकिन मौसम के चलते बीमारों की संख्या बढऩे लगी है। आगर मालवा जिला अस्पताल में सुबह से ही मरीजों की भीड़ लगी हुई थी। डॉक्टरों के आने के पहले मरीज लाइन में लग चुके थे। डॉक्टरों के आने के बाद मरीज एक-एक मरीज अपना मर्ज बताते रहे, लेकिन दोपहर बाद तक मरीजों की लाइन कम नहीं हुई।


खबरें और भी हैं