क्षेत्रीय
दुनिया की भीषणतम गैस त्रासदी के 35 साल हो गए हैं। हर साल की तरह तीन दिसंबर को फिर मृतकों को याद किया गया। उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। कई जगह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ, जिसमें लोगों ने अपनो को याद किया। वहीं कुछ संगठनों का बहुराष्ट्रीय कंपनियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और भारत टाकीज चौराहे से यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री तक रैली निकाली । संगठन का कहना है कि गैस त्रासदी के लिए जिम्मेदार बहुराष्ट्रीय कंपनी डाव कैमिकल्स अपनी जिम्मेदारियों से बच रही है और वह पीड़ितों को पूर्ण राहत मुहैया नहीं करा रही है। इसके लिए वे केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों को भी जिम्मेदार मानते हैं। अमरीकी कंपनी यूनियन कार्बाइड का बाद में डाव कैमिकल्स ने अधिग्रहण कर लिया था।