7 सालो में 8 लाख 81 हजार 254 लोगों ने छोड़ी भारत की नागरिकता, एक तरफ केंद्र सरकार नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के तहत पड़ोसी देशों में प्रताड़ित लोगों को भारत की नागरिकता देने का प्रयास कर रही है, वहीं दूसरी ओर देश के नागरिक ही अपनी नागरिकता छोड़ रहे हैं। पिछले सात सालों में 8.81 लाख से अधिक भारतीयों ने अपनी नगारिकता छोड़ दी है।इसी हिसाब से रोजाना औसतन 300 भारतीय अपनी नागरिकता छोड़ रहे हैं। केंद्र सरकार ने मंगलवार को लोकसभा में यह जानकारी दी है। राजस्थान 13 मामलों के साथ दूसरे स्थान भारत में 'ओमिक्रॉन' वैरिएंट से संक्रमित होने वाले मरीजों की कुल संख्या 56 हो गई है। इनमें महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित राज्य है जहां अब तक कुल 28 मामले मिल चुके हैं। वहीं राजस्थान 13 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है। घरों की ओर लौट रहे किसान गाजियाबाद के यूपी गेट पर आंदोलनकारी किसानों ने आज सुबह हवन और पूजा पाठ कर अपने घर वापसी की तैयारी शुरू कर दी है। किसानों ने यूपी गेट से फतेह मार्च निकालने से पहले हवन में आहुति दी जिस दौरान किसान नेता गौरव टिकैत, मीडिया प्रभारी शमशेर राणा होशियार सिंह और अन्य किसान मौजूद रहे। किसान नेता राकेश टिकैत भी गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे । बुधवार को विजलेंस टीम की छापेमारी अन्नाद्रमुक के वरिष्ठ नेता और तमिलनाडु के पूर्व ऊर्जा मंत्री पी थंगामणि के ठिकानों पर बुधवार को विजलेंस टीम ने छापेमारी की। 18 सदस्यीय टीम ने सुबह करीब छह बजकर 45 मिनट पर उनके घर पर भी छापा मारा। बताया जा रहा है कि 18 सदस्यीय टीम ने तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के उनके कई ठिकानों पर छापेमारी की। देउबा ने कांग्रेस के अध्यक्ष का चुनाव जीता नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष का चुनाव जीत लिया है। देउबा को 4,623 में से 2,733 वोट मिले। इलेक्टोरल बॉडी ने अभी तक नतीजों की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन PM देउबा को पार्टी अध्यक्ष के रूप में दूसरे कार्यकाल के लिए चुना गया है। कोरोना संक्रमण के 6,984 मामले देश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 6,984 मामले सामने आए हैं और 247 लोगों की मौत हो गई है। इस दौरान 8,168 लोग स्वस्थ भी हुए। खतरनाक बाउंसर रूट के हेलमेट पर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में गुरुवार से खेला जाना है। मंगलवार को इंग्लैंड ने टेस्ट के पहले जमकर प्रैक्टिस की। इसी दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में इंग्लैंड टीम के कप्तान जो रूट ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की गेंद का सामना करते दिखे। इस दौरान स्टोक्स का एक खतरनाक बाउंसर रूट के हेलमेट पर जा लगा।