राष्ट्रीय
21-May-2021

वैक्सीन को लेकर ICMR का बड़ा खुलासा ICMR के डीजी बलराम भार्गव ने कोवीशील्ड और कोवैक्सीन को लेकर महत्वपूर्ण खुलास किया है. उन्होंने कहा कि कोवीशील्ड की पहली खुराक के बाद शरीर में एंटीबॉडी का स्तर तेजी से बढ़ता है जबकि कोवैक्सीन की पहली खुराक इतनी असरदार नहीं है. कोवैक्सीन की दूसरी खुराक लेने के बाद ही एंटीबॉडी का लेवल बढ़ता है. कोरोना से 4,209 लोगों की मौत देश में कोरोना की रफ्तार पहले के मुकाबले अब कम होती दिख रही है. लगातार दूसरे दिन कोरोना के नए मामलों में गिरावट आई है. शुक्रवार को जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 2,59,591 नए केस सामने आए हैं. वहीं, मौत का आंकडा गुरुवार की तुलना में ज्यादा है. कोरोना से 4,209 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि, राहत की बात ये है कि रिकवरी रेट में बढ़ोतरी हो रही है. 24 घंटों में 3,57,295 कोरोना मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बार्डर पर एनकाउंटर महाराष्ट्र के नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली जिले में शुक्रवार तड़के हुई एक मुठभेड़ में 13 नक्सली मारे गए हैं। गढ़चिरौली के DIG संदीप पाटिल ने 13 नक्सलियों के शव बरामद होने की पुष्टि की है। अभी भी C-60 कमांडोज और नक्सलियों के बीच रुक-रुक के फायरिंग जारी है। तरुण तेजपाल को दुष्कर्म के मामले में बड़ी राहत तहलका मैगजीन के पूर्व संपादक तरुण तेजपाल को दुष्कर्म के मामले में बड़ी राहत मिली है। गोवा की कोर्ट ने तेजपाल को सभी आरोपों से बरी कर दिया है। तेजपाल पर मैगजीन की एक महिला कर्मचारी ने कार्यक्रम के दौरान गोवा के ग्रैंड हयात होटल की लिफ्ट में यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था। मिग-21 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त पंजाब में मोगा के पास गुरुवार देर रात भारतीय वायुसेना का एक मिग-21 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटना के वक्त विमान नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था. इस हादसे में स्क्वाड्रन लीडर अभिनव चौधरी की मौत हो गई


खबरें और भी हैं