क्षेत्रीय
29-Dec-2022

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व पूर्व नगर पलीका अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा को सिख फार जस्टिस के अध्यक्ष और खालिस्तान आतंकवादी गुरबत सिंह पन्नू ने जान से मारने की धमकी दी है गौरतलब है कि भाजपा जसपाल सिंह अरोरा ने पन्नू का सिर लाने वाले को 10 करोड़ के इनाम की घोषणा की थी जिससे खाफ होकर गुरबत सिंह पन्नू ने जसपाल सिंह अरोरा को जान से मारने की धमकी दी है प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी को मारने ओर प्रदेश के cm शिवराज सिंह चौहान को जूता मारने की घोषणा के वाद से ही सिख फार जस्टिस के नेता व आतंकवादी गुरबत सिंह पन्नू चर्चा में आया था गुरबत सिंह पन्नू को जवाब देते हुवे भाजपा नेता जसपाल अरोरा ने घोषणा की थी कि जो पन्नू का सिर लाएगा उसको 10 करोड़ का ईनाम दिया जाएगा बस जसपाल सिंह अरोरा की इसी घोषणा से नाराज पन्नू ने फोन पर जसपाल सिंह अरोरा को जान से मारने की धमकी दी है इस धमकी की जानकारी और लिखित सूचना जसपाल सिंह अरोरा ने पुलिस को भी दी है ।


खबरें और भी हैं