1. इस साल दुर्गा प्रतिमा बनाने वाले कुम्हार वर्ग पर दोहरी मार पड़ रही है। कोरोना गाईडलाईन के कारण पहले 6 फ़ीट ऊंचाई तक की मूर्ति बनाने की अनुमति मिली, बनाकर रखा तो बारिश से कई मूर्तिया खराब हो गई। मूर्तियां बनी तो उन्हें लेने वालों की संख्या काफी कम है जिसके कारण मूर्तिकारो को काफी आर्थिक नुकसान हुआ है। 2. कार्यक्रमो पर पाबंदी और कलाकारो के लिए अब तक कोई गाईडलाइन नही तय किये जाने के विरोध में जिले के कलाकारों ने जेल बगीचा में अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल शुरू की है। संगीत एवम कलाकार सेवा समिति के बैनर तले मंगलवार से हड़ताल शुरू हो चुकी है। कलाकारों का कहना है कि उंन्होने पहले भी ज्ञापन दिया था जिस पर सुनवाई नही हुई है। 3. मप्र अभिभावक संघ आज घन्टा बजाते हुए कलेक्ट्रेट परिसर पहुचा जहा उंन्होने एक बार फिर अपनी मांगों का ज्ञापन दिया। नगर अध्यक्ष रॉबिन मालवीय ने बताया कि स्कुलो द्वारा पूरी फीस को ही ट्यूशन फीस बता कर वसूला जा रहा है। 4. रावण मेघनाद उनके आराध्य है उनके दहन पर रोक लगाकर उनके सम्मान की रक्षा की जाए। बुधवार को जुन्नारदेव गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा l जिसमें रावण दहन पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए उल्लेख किया कि हमारे पूर्वजों के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव ना कर सम्मान दिया जावे। उनकी अन्य मांगों में थाना तामिया अंतर्गत इटावा में स्थित गिट्टी क्रेशर से करन पिपरिया निवासी मृतक साराज धुर्वे की मृत्यु की उच्च स्तरीय जांच , एसटी एससी ओबीसी परिवारों का धर्म परिवर्तन प्रलोभन व गुमराह करने वालो पर कार्रवाई की मांग शामिल है। ज्ञापन सौंपते समय प्रदेश सचिव जोहरीलाल यूवनाती सुनील उईके ,प्रकाश कुमरे ,सुभाष उइके निगम उइके वीरेंद्र ,राजू बट्टी आदि लोग शामिल थे| 5. नेहरू युवा केंद्र के द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह नागेश के द्वारा सलाहकार समिति की मौजूदगी में सुझाव मांग कर तथा समन्वय बनाकर जिला में जागरूकता कोविड.19 जल संरक्षण स्वच्छ एवं स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न अभियान चलाकर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को जागरूक करने की बात कही।इस अवसर पर जिला योजना अधिकारी यशवंत वैद्य, जिला उद्योग केंद्र प्रबंधक जीके हरणे पीजी कॉलेज प्राचार्य अमिताभ पांडे जिला खेल अधिकारी आशीष पांडे सहित कई अधिकारी व समाजसेवी मौजूद रहे। 6. मुख्यमंत्री शिवराज सिंग चौहान के द्वारा छिंदवाड़ा की 12 पेयजल योजनाओं सहित 18 जिलो के 107 पेयजल योजनाओं का वर्चुअल भूमिपूजन बुधवार को किया गया। प्रदेश के 18 जिलों लिए 118 करोड़ रुपये की लागत की 107 ग्रामीण पेयजल योजनाओं में, छिंदवाड़ा जिले की 12, बालाघाट की 17 तथा सिवनी जिले 7 पेयजल योजनाएँ भी शामिल हैं। ये सभी पेयजल योजनाएँ चुनाव अप्रभावित जिलों की हैं। जिन जिलों में उप निर्वाचन हैं वहाँ के कार्य शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल नहीं किये गये। 7. मुख्य डाकघर के सामने से पहले अतिक्रमण हटाया और फल व फूल दुकानदारो को जेल तिराहा के पास के मैदान में शिफ्ट किया। आज उन्हीफल फूल विक्रेता संघ ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर ज्ञापन सौपते हुए मांग की है कि या तो उन्हें वापस उनके स्थान पर जगह दी जाए या फिर पोस्ट में लगने वाली नई फल फूलों की दुकानों को हटाया जाए जिनके कारण उनके पास तक लोग नही पहुच रहे है। 8. नवेगांव पुलिस ने चार ट्रैक्टर ट्राली रेत अवैध परिवहन करते रंगे हाथों पकड़ा। जिन पर गौण अधिनियम के साथ- साथ चोरी का प्रकरण भी कायम हुआ। लेकिन ट्रैक्टर मालिको को आरोपी नही बनाने की पक्षपात पूर्ण कार्यवाही का आरोप भी लग रहा है जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात गश्ती के दौरान एसपी विवेक अग्रवाल की सक्रियता व जुन्नारदेव एसडीओपी एस के सिंह के निर्देशन में नवेगांव थाना प्रभारी मंगलसिंह धुर्वे ने समीपवर्ती अवरिया के पास से चार ट्रैक्टर को अवैध रेत परिवहन करते धर दबोचा। पुलिस दल ने सभी से रेत रॉयल्टी के संबंध में आवश्यक दस्तावेज मांगे जो नही दे सके। चारों ट्रैक्टरों चालको पर पृथक पृथक से धारा 379 भादवि 53ए गौण खनिज अधिनियम, सम्पति निवारण अधिनियम, मो व्हीकल एक्ट की कार्यवाही कर ट्रैक्टरों को पुलिस अभिरक्षा में लिया।। 9. हर्रई शासकीय कॉलेज के 600 विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन का डाटा गायब होने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। जहा साइबर क्राइम ब्रांच वालों को उच्च शिक्षा विभाग की जांच रिपोर्ट का इंतजार है। वही हर्रई कॉलेज प्रबंधन और स्टूडेंट की शिकायत पर पुलिस एक कदम भी आगे नहीं बढ़ सकी है।जबकि हर्रई कॉलेज के पीड़ित छात्रों के समर्थन में गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन ने तहसीलदार को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए सभी विद्यार्थियों को प्रवेश सुनिश्चित करने की मांग की। बताया जा रहा है कि प्रवेश से वंचित विद्यार्थियों की ओटीपी में एक ही मोबाइल नंबर पाया गया जो एक प्राइवेट कॉलेज प्रबंधन का बताया जा रहा है। 10. अधिक मास की अंतिम एकादशी के दिन परम एकादशी कही जाती है. सभी एकादशी में यह एकादशी विशेष है. मान्यता है कि परम एकादशी पर व्रत रखने और भगवान विष्णु की पूजा करने से सभी प्रकार की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. निगम के वार्ड 24 सारसवाड़ा में महिलाओ ने दीपदान करके इस व्रत को पूरा किया। इस दौरान हर्षिता महिला मंडल की रानी राय, राजकुमारी, रानू, सविता सोनी, ज्योति, ललिता, सरोज विष्वकर्मा, मीना साहू ने पूजा पाठ कर दीप दान किया।