हिन्दुस्तान कापर लिमिटेड में अंडर ग्राउड़ माईन के पास एमएलपीएल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में कार्यरत मजदूर की बस पलटने से हुई मौत सर्व ब्राम्हण समाज का अभिनंदन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम सफलतापूर्व सम्पन्न भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ द्वारा जिला बस्ती महासम्मेलन का हुआ आयोजन मलाजखंड स्थित हिन्दुस्तान कापर लिमिटेड मेें ३० अप्रैल को एमएलपीएल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में कार्यरत मजदूर महेन्द्र की अंडरग्राउड़ में बस पलटने से गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे भिलाई चिकित्सालय ले जाया गया। जहां चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। मृतको के परिजनो ने बिरसा चिकित्सालय लेकर पहुचे जहां मृतक मजदूर का पोस्टमार्डम किया गया। जिला सर्वब्राम्हण समाज के तत्वाधान में भगवान परषुराम जयंती के अवसर पर भगवान परषुराम महोत्सव भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अभिनंदन समारोह नगर के कमलानेहरू सभागृह में सफलतपूर्वक आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेष पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष गौरीषंकर बिसेन विषिष्ट अतिथि स्वामी अखिलेष्वरनंद महाराज महामंडलेष्वर कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त म.प्र. गौपालन एवं पशु धन संवर्धन भोपाल म.प्र. आयुष विभाग के मंत्री रामकिषोर कावरे जिला कलेक्टर डॉ. गिरीष मिश्रा सहित अन्य की उपस्थिति प्रमुख थी। भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिला बालाघाट द्वारा चलो बस्ती की ओर महाअभियान के संकल्प के साथ जिला बस्ती महासम्मेलन का आयोजन जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित किया गया भाजपा झुग्गी झोपड़ी के द्वारा चलो बस्ती की ओर महाअभियान के संकल्प के साथ जिला बस्ती महासम्मेलन के तहत उपस्थित जनों ने बारी-बारी से संबोधित करते हुए उपस्थित जनों को सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से बारी-बारी से जानकारी दी गई साथी आगामी विधानसभा चुनाव २०२३ और लोकसभा चुनाव २०२४ में भाजपा की सरकार बनाने को लेकर भी रणनीति बनाई गई। नगर में सडक़ों की हालत जर्जर होने से लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। आवागमन की सुविधा को सुगम बनाने के लिए करीब पांच वर्ष पूर्व गौरवपथ का निर्माण किया गया था लेकिन वह गोबर पथ बन गया। जिसके बाद शहरवासियों की सडक़ की समस्याओं का निराकरण करने की मांग को लेकर सडक़ का गौरवपथ सडक़ का नवीनीकरण का कार्य कराया गया। लेकिन सडक़ का निर्माण कार्य आधा अधूरा छोड़ दिया गया जिससे आवागमन में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बालाघाट से लामता मार्ग पर कोतवाली थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम छोटी कु हारी व खैरी के बीच दो मोटर साइकिल के बीच आपस मेें भिड़ण्त होने पर दोनों मोटर साइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गयेे। जिसकी सूचना 108 a बुलेंस को मिलने पर ambullane ने पहुंच दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। अस्पताल पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार घायल प्रवीण सिंगोर बाईक से लामता की ओर जा रहा था तभी कमलेश बाईक से बालाघाट की ओर आ रहा था इस दौरान खैरी व कु हारी के बीच दोनों बाईक आपस में टकरा गई। बैहर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पिपरिया महिला की कार की टक्कर से मौत हो गई। घटना के संबंध में मृतिका के पुत्र आशीष खैरवार ने बताया कि मृतिका राधनबाई पति सुखदेव खैरवार जो खेती किसानी का काम करती है। जो ३० अप्रैल की सुबह करीब १० बजे खेत जा रही थी तभी ग्राम पंचायत पिपरिया के सामने बैहर की ओर से तेज गति से आ रहे कार के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मार दी। कांग्रेस के पूर्व मु यमंत्री दिग्विजयसिंह ने चरनोई भूमि को एक्ट बनाकर लोगों को बांटने और ८ गौ सदनों को भंग करके गायों का निवाला छिनने का जो पाप पूर्व मु यमंत्री दिग्विजयसिंह ने किया है हम मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के मु यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से उसका प्रायश्चित करवा रहे है। यह बात एक दिवसीय प्रवास पर बालाघाट पहुंचे प्रदेश शासन के राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त गौ संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरी ने रविवार को सर्किट हाउस में प्रेस से चर्चा करते हुए कही।