मनोरंजन
17-Mar-2022

व्हाइट बिकिनी में Namrata Malla , - टाइटल व्हाइट बिकिनी में नम्रता मल्ला की अदाएं भोजपुरी सेंसेशन नम्रता मल्ला की एक अदा अपने फैंस को दीवाना बनाने के लिए काफी है. नम्रता अक्सर अपने ग्लैमरस साइड को सोशल मीड‍िया पर दिखाती हैं. उनकी इसी बोल्डनेस पर लाखों लोग दिल हार चुके हैं. अब अपनी लेटेस्ट पोस्ट में नम्रता मल्ला ने व्हाइट ब‍िक‍िनी में एक वीड‍ियो शेयर किया है. . वीड‍ियो में नम्रता लहरों के बीच व्हाइट ब‍िक‍िनी में खड़ी नजर आ रही हैं. थोड़ी देर स्थ‍िर रहने के बाद उन्होंने पानी में खड़े होकर डांस परफॉर्म किया. उन्होंने इस पोस्ट के साथ स्पेशल कैप्शन भी दिया है. म्यूजिक वीडियो 22 मार्च को आएगा ऐश्वर्या रजनीकांत का म्यूजिक वीडियो 22 मार्च को आएगा। यह गाना हिंदी, तेलुगु, तमिल और मलयालम में रिलीज होगा। इस वीडियो का टाइटल 'मुसाफिर' है। यह गाना वेलेनटाइन डे पर रिलीज होना था। लेकिन ऐश्वर्या को कोविड हो गया था, जिसके चलते इसकी रिलीज टाल दी गई थी। कर्ज नहीं चुकाने पर जमानती वारंट जारी बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की मां के खिलाफ 21 लाख रुपये का कर्ज नहीं चुकाने पर जमानती वारंट जारी हुआ है। अंधेरी कोर्ट ने शिल्पा, उनकी मां सुनंदा और बहन शमिता को एक व्यवसायी ने धोखाधड़ी के मामले में समन जारी किया था। परिवार ने समन को सेशन कोर्ट में चुनौती दी थी। सोमवार को सेशन जज ए जेड खान ने शिल्पा और शमिता के खिलाफ मजिस्ट्रेट के आदेश पर रोक लगा दी। लेकिन उनकी मां को कोई राहत नहीं दी गई।


खबरें और भी हैं