1#कोरोना #संकट काल के बीच #भारतीय #शेयर #बाजार में एक बार फिर #मुनाफावसूली का #दौर लौट आया है.रुआती #कारोबार में #सेंसेक्स 250 अंक लुढ़क कर 34,600 अंक के नीचे #कारोबार कर रहा था. वहीं, #निफ्टी की बात करें तो ये #10,300 #अंक के नीचे आ गया. 2#कनफेडेरशन #ऑफ #आल #इंडिया #ट्रेडर्स (कैट) के चीनी सामान #बहिष्कार की मांग पर आज #दिल्ली के #बजट होटलों के संगठन दिल्ली #होटल #एन्ड #गेस्ट #हाउस #ओनर्स #एसोसिएशन (धुर्वा) ने एक बड़ा #फैसला लिया है. 3#डीजल के #दामों में लगी आग #थमने का नाम नहीं ले रही. आज एक लीटर #डीजल की कीमत #रिकॉर्ड #ऊंचाई पर पहुंच गए. #तेल #कंपनियों ने #ईधन के कीमतों में 19वें दिन लगातार #बढ़ोतरी का भी #रिकॉर्ड बना दिया है. #तेल #मार्केटिंग कंपनी ने #कीमतों में #इजाफा कर दिया है. 4#नागर #विमानन #महानिदेशालय (डीजीसीए) ने #उड़ान के दौरान #उत्पात करने वाले #यात्रियों से निपटने को लेकर बुधवार को #एयरलाइनों और उनके #चालक दल के #सदस्यों के लिये नये #नियम जारी किये 5#सरकार ने #कोरोना #महामारी के चलते #बैंकों के #एटीएम से होने वाली #कैश निकासी के नियमों में #छूट दी थी. इसके बाद #30 जून तक कोई भी #व्यक्ति किसी भी बैंक के #एटीएम से #असीमित मुफ्त #निकासी कर सकता है.