क्षेत्रीय
02-Oct-2020

1 14 साल के मासूम का अपहरण करने वाला गिरोह 24 घंटे पूरे होने के पहले ही पुलिस के शिकंजे में फंस गया। बीती रात जिले के चांदामेटा थाने के अंतर्गत बेकरी संचालित करने वाले व्यापारी के 14 साल के पुत्र को क्रेडिट कालोनी के पास से अपहरण कर लिया गया। और रात 11 बजे ही 25 लाख रुपए फिरौती की मांग की गई। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने जिले के 20 बडे अफसरों सहित पुलिस टीम को सर्चिंग में लगा दिया। उनकी मेहनत एवं साइबर सेल के तकनीकी प्रयास से 24 घंटे के अंदर ही बच्चे को सकुशल बरामद करते हुए 06 आरोपियों आकाश, सूरज, सुंदर, वीरेन्द्र, ताहिर एवं शिशिर को दबोच लिया। इनके पास से घटना मेें प्रयुक्त एक चिड़ीमार पिस्टल, दो नग चाकू, बुलेट-स्कूटी-बाईक, सहित एक मोबाइल फोन जब्त किया गया। बताया जा रहा है कि आकाश के खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं। 2 स्थानीय राजीवभवन मे आयोजित प्रार्थनासभा मे बापू व शास्त्रीजी के त्याग बलिदान स्वतंत्रता संग्राम मे उनके अविस्मरणीय योगदान पर अपने विचार व्यक्त किये। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुलगांधी एवं प्रियंकागांधी वाड्रा के साथ हाथरस मे घटित घटना का विरोध किये जाने पर उत्तरप्रदे’ा सरकार द्वारा किये गये दुर्व्यवहार के विरोध मे मे किरण चौधरी, मायापटेल, मनीषापाल, सागरब्यौत्रा, किरणस्वामी, सपनावर्मा, नरे’ासाहू, जीतअरोरा, श्रीचंद्रचौरिया, राजेंद्रचौहान, बंटीसक्सेना, राके’ानामदेव, आ’ाीष त्रिपाठी, भैयाजी’िावारे, प्रबलसक्सेना, दिगंबरठाकरे, द’ारथउइके, संजयपरतेती, जाकिरपरवेज, आनंदराजपूत, इब्नेहसन रिजवी सहित सैकडो की संख्या मे उपस्थित कांग्रेसजनो ने मौन रखकर अपना विरोध प्रकट किया। 3 भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक साहू बंटी द्वारा भी फवारा चौक पहुचकर गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उन्हें याद किया । 4 जिले में शुक्रवार को30 कोरोना संक्रमित मिलने के बाद अब पाजिटिवों की कुल संख्या 1469हो चुकी है। जिसमें 1063 संक्रमित ठीक होकर घर भी जा चुके हैें। बीती रात एक मौत और होने के बाद अब तक 24 मौते दर्ज की जा चुकी हैं। स्वास्थ्य विभाग के मीडिया बुलेटिन के अनुसार 272 कंटेनमेंट एरिया हैं जहां से लोगों का घर से बाहर आना जाना प्रतिबंधित हैं,वहीं 382 सक्रिय पाजिटिव हास्पिटल एवं होम आइसोलेाशन में उपचार करवा रहे हैं। जबकि 606 सैंपलों की रिपोर्ट लंबित हैं। 5 सौंसर क्षेत्र में बाढ़ से बर्बाद किसानों के मुआवजे एवं हाथरस में हुई घटना को लेकर गांधी जयंती के अवसर पर कांग्रेसी नेताओं तहसील कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर विरोध दर्ज करवाया। इसके साथ ही उप्र में हाथस में गैंगरेप का शिकार बच्ची के लिए उपस्थित सभी सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की इस मौके पर विधायक विजय चौरे, कांग्रेस नेता भागवत राव महाजन, नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अतुल जुननकर, पूनाराम बाविस्टाले, युवराज चिचकार, सहित कई कांग्रेसी मौजूद रहे। 6 भारत सरकार द्वारा लाये गए अध्यादेश एवं म.प्र.शासन द्वारा लागू मॉडल एक्ट से मंडी कर्मचारियों पर वेतन भत्ते की अनिश्चितता के चलते विपत्ति के बादल छा जाने से एवं म.प्र.सरकार की वादाखिलाफी से नाराज मंडी कर्मचारियों ने क्रमिक अनशन शुरु किया है आज गांधी जयंती से कर्मचारी संजय वर्मा ने अनशन कियाऔर 3 अक्टूबर कोदेवकी कुशराम(निरीक्षक) अनशन करेगी। 7 राजीवभवन मे आयोजित बापू व शास्त्रीजी के जयंती दिवस पर असंगठित कामगार कांग्रेस के सदस्यो ने जिला, प्रदे’ा व दे’ा के कामगारो के हित मे उपवास रखकर प्रदे’ा व दे’ा की भाजपा सरकार की मजदूर विरोधी नीतियो का विरोध करते हुये लागू धारा 144 का पालन करते हुये प्र’ाासन के नाम ज्ञापन सौपा।इस अवसर पर असंगठित कामगार कांग्रेस के जिलाध्यक्ष वासुदेव’ार्मा ने अपने उदबोधन मे कहा कि वर्तमान भारत मे बापू के अनुयायिओ पर सर्वाधिक अत्याचार हो रहे है । दे’ा ने बापू की 150वी जयंती तो मनायी है परंतु निकम्मी सरकारो के चलते दे’ा के 14 करोड मजदूर बेकारी के चलते घर मे बैठे है 8 उप्र के हाथरस में दलित समाज की लड़की के साथ गैंगरेप और मौत के विरोध में कलेक्ट्रेट पहुचकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा। उंन्होने माग की है कि आरोपियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चला कर फाँसी दी जाए। 9 पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती के अवसर उनकी प्रतिमा पर कांग्रेसियों ने माल्यर्पण कर याद किया। इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी, पंकज शुक्ला नगर अध्यक्ष शहीद जाकिर, कार्यवाहक अध्यक्ष सहित सभी कांग्रेस जन वरिष्ठ जन एवं सदस्यगण उपस्थित थे वे जय जवान जय किसान के नारे लगाते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए । 10 सफाई कर्मचारी संगठन के सदस्यों सहित कई संघो द्वारा कलेक्ट्रेट पहुंचकर उत्तर प्रदेश के हाथरस, गैंगरेप की शिकार बच्ची के आरोपियों को फांसी की सजा की मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुए, कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौपा। 11 जुन्नारदेव की नगर पालिका द्वारा02 से 08 अक्टूबर  तक  मद्य निषेध सप्ताह मनाया जा रहा है । महात्मा गांधी  की 151 वी जयंती पर कार्यालय नगर पालिका में  गांधी जी के छायाचित्र के समक्ष पालिका अध्यक्ष  पुष्पा साहू , मुख्य नगर पालिका अधिकारी  सत्येन्द्र सिंह शालवार सभी सभापति पार्षद व कर्मचारियों ने किसी भी प्रकार का नशा न करने की शपथ ली। 12 जुन्नारदेव में हाथरस की गेंगरेप पीड़िता की आत्मा की शांति के लिए हुई प्रार्थना की गई। जुन्नारदेव विधायक सुनील उईके की उपस्थिति में सभी कांग्रेस जनों ने दरिंदगी की निंदा की गई द्यतथा बिटिया की आत्मा की शांति हेतु भी प्रार्थना की गई । इस मौके पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष घनश्याम तिवारी, नपाध्यक्ष पुष्पा साहू नगरपालिका के समस्त अधिकारी कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे। 13 गांधी जयंती के दिन को सद्भावना दिवस के रूप में मनाते हुए रासेयो ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद किया। शासकीय नवीन जवाहर बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित विशेष कार्यक्रम में संथा प्राचार्य दिलीप डोके राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक बाय के शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी रासेयो नवीन जवाहर मुरलीधर राव ,ज्ञान ज्योति उ म खजरी के रासेयो कार्यक्रम अधिकारी विनोद तिवारी ,डी डी सी कॉलेज के रासेयो कार्यक्रम अधिकारी रवीन्द्र नाफ डे , कुकड़ा स्कूल के प्रधााध्यापक के के मिश्रा सहित अन्य इकाई के कार्यक्रम अधिकारी शाला के शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थी । 14 स्काउट गाइड ने महात्मा गांधी जी एवं शास्त्री जी की जयंती पर शान्ति सदभाव के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। जिला शिक्षा अधिकारी छिंदवाड़ा कार्यालय परिसर में जिले से 35 स्काउटर गाइडर एवं स्काउट गाइड उपस्थित हुए उपस्थित पदाधिकारियों एवं अधिकारियों का स्काउटिंग परंपरा अनुसार स्कार्फ बागल लगाकर स्वागत किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अरविंद चौरगड़े जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला कमिश्नर स्काउट छिंदवाड़ा एवं विनोद तिवारी अध्यक्ष भारत स्काउट गाइड जिला संघ छिंदवाड़ा ,जिला संगठन आयुक्त स्काउट नरेंद्र शर्मा, डी ओ सी गाइड अर्चना भारत विशेष रूप से मौजूद रहे 15 छिंदवाड़ा अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा की महिला इकाई ने दिव्यांग बच्चों के साथ गांधी जयंती मनाई । इस अवसर पर महिला इकाई जिलाध्यक्ष संगीता शत्रुघ्न चौरिया ने गांधी जी के जीवन पर प्रकाश डाला। आधार फाउंडेशन के बच्चों के लिए सैनिटाइजर, मास्क, फल बिस्किट आदि भी उन्हें भेंट किए। कार्यक्रम में इंदिरा चौहान नगर अध्यक्ष, कल्पना झाड़े, जिला महामंत्री , विनीता चौरे ,प्रदेश उपाध्यक्ष ममता बादुले जिला सचिव, रजनी वर्मा जिला मीडिया प्रभारी एवं आधार फाउंडेशन के डायरेक्टर महेश किंथ उपस्थित रहे । 16 युवा कांग्रेस नेता अभिषेक वर्मा ने अपने कांग्रेस के युवा साथियों के साथ मिलकर स्थानीय फव्वारा चौक पर स्थित गांधी जी की प्रतिमा एवं छोटा तालाब के पास स्थित लालबहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा का दूध से अभिषेक कर माल्यर्पण किया,उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से युवा कांग्रेस नेता अंकित राजपूत,अम्बर सूर्यवंशी,शैलेश ढाकरे,संकेत मिश्रा, हिमांशु साहू,प्रज्ज्वल सहारे, निहाल सिलमवार,आकाश पहाड़े, सुमित सिंह,दीपेश नामदेव,वैभव ब्यौहार,आदर्श वर्मा,आयुष श्रीवास्तव एवं साथी उपस्थित रहे। 17 जुन्नारदेव विधायक एवं परियोजना सलाहकार मंडल अध्यक्ष सुनील उईके ने रीवा मेडिकल कालेज में स्किल डेवलपमेंट सेंटर के निर्माण के लिए आमंत्रित की गई निविदा में तकनीकी निविदा स्वीकृत में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए मप्र के लोक निर्माण विभाग मंत्री गोपाल भार्गव को पत्र भेजकर ई टेंडरिंग में गड़बड़ी, दस्तावेजों में छेड़छाड़ करने वाले अधिकारियों पर कार्यवाई करने की मांग की है। उन्होने बताया कि किसी विशेष ठेेकेदारको लाभ पहुंचाने के लिए ई टेंडर में एक फर्म द्वारा एक्सपायर रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट लगाया गया। जिसे पीआईयू रीवा के अधिकारियों ने बाद में आफलाइन बदल दिया। स्वीकृत निविदाकर के पास एलजीएसएफ का अनुभव नहीं होने के बाद भी निविदा स्वीकृत की गई। दस्तावेजों में भी भिन्नता है। उन्होने जांच होने तक कार्यादेश जारी नहीं करने की मांग मंत्री लोक निर्माण विभाग से की है। 18 वार्ड नंबर 46 कावेरी नगर में सूफी मंजिल के पीछे से आश्रम तक सी सी रोड का भूमिपूजन भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू द्वारा किया गया। जिसमें मुख्य रूप से नितिन खंडेलवाल , रोहित पोपली , महामंत्री दिनेश मालवीय,अमर सिंह मारवी, घनश्याम पंजवानी संदीप चौहान एवं समस्त भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता मौजुफ रहे 19 गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के ने प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस एवं भाजपा दोनों ही पार्टियों पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि राजस्थान में भाजपा विपक्ष में है तो वह बलराम पुर की घटना का विरोध कर रही है वहीं उत्तरप्रदेश में कांग्रेस विपक्ष में है तो हाथरस की बेटी के साथ हुए गैंगरेप व मौत का विरोध कर रही है। उन्होने कांग्रेस और बीजेपी दोनों की ही कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया है।


खबरें और भी हैं