#1june2023 #गौरवदिवस #mphindinews 1 जून को भोपाल की आजादी का दिन है । इस दिन को भोपाल विलीनीकरण दिवस भी कहा जाता है । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर 1 जून को राजधानी भोपाल में गौरव दिवस मनाया गया । इसके अंतर्गत राजधानी भोपाल में सुबह से रात तक अनेक आयोजन हुए जिनमें से कई आयोजनों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिरकत की इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत की आजादी के करीब 2 साल बाद 1 जून 1949 को भोपाल रियासत को आजाद भारत में मिलाया गया था लेकिन इस इतिहास को पढ़ाया नहीं गया । और युवा पीढ़ी इससे अनभिज्ञ थी इसलिए सरकार ने निर्णय लिया कि 1 जून को भोपाल का गौरव दिवस मनाया जाएगा । जिससे भोपाल की आजादी और भोपाल को बसाने वाले राजा भोज के बारे में आज की पीढ़ी को जानकारी मिल सके इस दौरान उन्होंने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि अब अगले साल से 1 जून को भोपाल में शासकीय अवकाश भी रहेगा ।