व्यापार
17-Oct-2020

फेस्टिव सीजन की शुरुआत के साथ ही सोने के व्यापारी यह उम्मीद कर रहे हैं कि कोविड-19 महामारी के बाद आई मंदी से वे उबर पाएंगे. इस बीच ये सवाल भी उठने लगा है कि क्या दुनिया से सोना हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा? वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की एक रिपोर्ट के कहती है कि साल 2019 में पूरी दुनिया से लगभग 3,531 टन सोना निकला था. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल का कहना है कि जमीन के नीचे करीब 54,000 टन सोना बाकी बचा है. हालांकि जमीन के नीचे दबा यह सोना अब तक निकाले जा चुके सोने का केवल 30 फीसदी ही है. वहीं ग्लोब कंपनी गोल्डमैन सैश का दवा है कि साल 2035 में दुनिया का पूरा सोना खत्म हो जाएगा. फेस्टिवल सेल शुरू हो चुकी है। इस बीच केन्द्र सरकार ने अमेजन फ्लिपकार्ट समेत अन्य ई-कॉमर्स कंपनियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। सरकार ने फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों को अपने वेबसाइट पर प्रोडक्ट में ओरिजिन ऑफ कंट्री यानी कि वह प्रोडक्ट किस देश में बना है उसका नाम नहीं दिखाने के चलते नोटिस जारी किया है। ये नोटिस उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं जन वितरण मंत्रालय के तहत आने वाले उपभोक्ता मामलों के विभाग द्वारा जारी किए गए। सरकार ने इन कंपनियों से 15 दिन के भीतर नोटिस का जवाब देने को कहा गया है। ऑनलाइन पेमेंट ऐप पेटीएम यूजर्स के लिए बुरी खबर है। अब आपको पेटीएम यूज करना महंगा पड़ेगा। दरअसल, पेटीएम अब यूजर्स के पेटीएम वॉलेट में जोड़ने वाली राशि पर 2 फीसदी का अतिरिक्त शुल्क लेगा। जबकि पहले यह शुल्क केवल 10,000 रुपए या उससे ज्यादा की राशि पर लगता था। बता दें कि पेटीएम इससे पहले इसी साल जनवरी में भी वॉलेट में क्रेडिट कार्ड से पैसे लोड करने पर एक्स्ट्रा चार्ज का नियम बनाया था, लेकिन उस समय 10 हजार या उससे अधिक रकम पर ही यह चार्ज देना होता था। अब 15 अक्टूबर से वॉलेट में क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर कितनी भी राशि हो, उस पर 2 फीसदी अतिरिक्त देना होगा। सरकार ने यात्रा एजेंट्स को रिफंड देने में देरी न करने की चेतावनी दी है। सरकार ने एजेंट्स को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर किसी यात्री ने ट्रैवल एजेंट से टिकट कटवाया है और कोरोना संकट के समय फ्लाइट कैंसिल हुई है तो एजेंट उसका पैसा एयरलाइन कंपनी से मिलते ही तुरंत यात्रियों को वापस दें। यात्रियों को जल्द से जल्द पैसे ट्रांसफर किया जाए। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने लॉकडाउन के दौरान रद्द हुई फ्लाइट के टिकट के पैसे लौटाने का दे दिया है। जस्टिस अशोक भूषण की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा था कि यात्रियों को पूरे पैसे मिलेंगे। अमेरिका में हो रहे राष्ट्रपति चुनाव का क्रूड ऑयल के भाव पर गहरा असर पड़ने वाला है। डेमोक्रैट प्रत्याशी जो बाइडेन यदि चुनाव जीतेंगे, तो कुछ महीने के भीतर क्रूड का प्राइस 45-55 डॉलर प्रति बैरल के दायरे में पहुंच सकता है। यह बात मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट सर्विसेज की एक ताजा रिपोर्ट में कही गई है। रिपोर्ट के मुताबिक जो बाइडेन हाइर्ड्रॉलिक फ्रैक्चरिंग के लिए सख्त नियम बनाएंगे, जिससे उत्पादन गिरेगा। बाइडेन ने सरकारी भूमि पर नई र्ड्रिलिंग को बंद करने और कार्बन-मुक्त भविष्य बनाने का वादा किया है। वह ग्रीनहाउस गैस के उत्सर्जन में कटौती के लिए 2 लाख करोड़ डॉलर खर्च करना चाहते हैं। त्योहारी सीजन में कोल इंडिया के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। कंपनी दिवाली से पहले अपने कर्मचारियों को 68,500 रुपए बोनस के रूप में देगी। दरअसल, कोल इंडिया ने अपने कर्मियों को परफॉर्मेंस लिंक्ड रिवार्ड देने की घोषणा की। बता दें कि कोल इंडिया के इस घोषणा से करीब ढाई लाख कर्मचारियों को सीधे फायदा होगा। कंपनी इसका भुगतान 22 अक्तूबर तक कर देगी। गुरुवार को रांची के सीएमपीडीआई में पेमेंट ऑफ परफॉरमेंस लिंक्ड रिवार्ड (पीआरएल) या बोनस को लेकर जेबीसीसीआई स्टैंडराइजेशन कमेटी की बैठक हुई। दुनिया का सबसे बड़ा आईपीओ आ रहा है। वह भी अमेरिका में नहीं बल्कि चीन में और कंपनी भी वहीं की है। जैक मा की कंपनी अलीबाबा का एफिलिएट है एंट ग्रुप और यही 35 अरब डॉलर यानी 2.56 लाख करोड़ रुपए का आईपीओ ला रहा है। यदि आपको लग रहा है कि इस तरह के आईपीओ तो आते रहते हैं तो जान लीजिए कि पिछले पांच साल में जितने आईपीओ भारत में आए हैं, उन सभी को मिला दें तो भी यह अकेला उन पर भारी पड़ने वाला है। आईआईएफएल वेल्थ और हुरुन इंडिया ने हाल ही में 40 और उससे कम उम्र वाले सेल्फ मेड अमीरों की लिस्ट को जारी की। इस लिस्ट में एकमात्र महिला हैं 39 साल की देविता सराफ। वह इस सूची में 16वें स्थान पर हैं। देविता वीयू ग्रुप की सीईओ और चेयरपर्सन हैं। उनका नाम फॉर्च्यून इंडिया (2019) की भारत की सबसे ताकतवर 50 महिलाओं में भी आ चुका है। इंडिया टुडे ने 2018 में बिजनेस वर्ल्ड में 8 सबसे ताकतवर महिलाओं में देविता सराफ को जगह दी थी। उनकी कुल दौलत करीब 1200 करोड़ रुपए है। एशिया के सबसे अमीर बैंकर कोटक महिंद्रा बैंक के एमडी और सीईओ उदय कोटक ने कहा कि विदेशी निवेशकों के लिए भारत में निवेश करने का यह सबसे बेहतर समय है। विदेशी निवेशकों को भारतीय डिजिटल की कंज्यूमर सेगमेंट की कंपनियों में निवेश करना चाहिए, क्योंकि कोरोनावायरस महामारी के बाद ये सेगमेंट सबसे ज्यादा शक्तिशाली हो रहे हैं। भारत और चीन की सीमा पर भारतीय सैनिकों के साथ हुई बर्बरता के बाद से ही भारतीयों में चीन और चाइनीज सामानों को लेकर गुस्सा है। अब इसकी कीमत चीन को चुकानी पड़ रही है। काउंटर पाइंट की नई रिपोर्ट के मुताबिक, स्मार्टफोन के मार्केट में लीडर का ताज शाओमी से हटकर सैमसंग को मिल गया है। स्मार्टफोन मार्केट में सैमसंग नंबर वन पायदान पर आ गया है। बता दें कि जून हुई झडप के बाद ही चीन के खिलाफ लोगों में गुस्सा भड़क गया और पूरे देश में एंटी चाइना सेंटिमेंट लगातार मजबूत हो रहा है। सैमसंग समेत अन्य ब्रैंड जो कि चाइनीज नहीं हैं, उन्हें इसका काफी फायदा मिल रहा है। देश का फॉरेक्स रिजर्व पहली बार 550 अरब डॉलर को पार कर गया है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के आंकड़े के मुताबिक 9 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में यह 5.867 अरब डॉलर (43,427 करोड़ रुपए) की उछाल के साथ 551.505 अरब डॉलर (40,34,267 करोड़ रुपए) पर पहुंच गया। इससे पहले 2 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में यह 3.618 अरब डॉलर उछलकर 545.638 अरब डॉलर हो गया था। आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक पहली बार 5 जून 2020 को समाप्त सप्ताह में देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर 500 अरब डॉलर के पार पहुंचा था। अक्टूबर में माल ढुलाई से रेलवे की आय 4,124 करोड़ रुपए हो गया है। यह सालाना आधार पर 11 फीसदी अधिक है। इसी दौरान वॉल्यूम भी 18 फीसदी बढ़कर 43.46 मीट्रिक टन हो गया है। इसमें अनाज, कोयला, स्टील, सीमेंट और अन्य शामिल है। यह सभी आंकड़े 13 अक्टूबर तक के हैं। सरकारी डेटा के मुताबिक, माल ढुलाई में सीमेंट और कोल सेगमेंट की भागीदारी 50 फीसदी से अधिक है। 13 अक्टूबर तक रेलवे ने 19.13 मीट्रिक टन कोयला ढोया, जो पिछले साल 17.20 मीट्रिक टन रहा था। सितंबर में सीमेंट ढुलाई का वॉल्यूम 4.36 मीट्रिक टन का रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 3.28 मीट्रिक टन रहा था। अगर आपके घर भी एलपीजी सिलेंडर आती है तो आपके लिए बेहद जरूरी खबर है। अब एलपीजी सिलेंडर की होम डिलीवरी की प्रक्रिया में बदलाव होने जा रहा है। अगले माह यानी नवंबर से बिना ओटीपी के एलपीजी सिलेंडर नहीं मिलेगा। दरअसल, चोरी रोकने और सही ग्राहक की पहचान के लिए तेल कंपनियां एक नवंबर से नया डिलीवरी सिस्टम लागू कर रही हैं। इस नए सिस्टम को डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड नाम दिया गया है। टीसीएस, विप्रो और इंफोसिस के बाद, एचसीएल टैक्नोलॉजीज लिमिटेड भी अपने कर्मचारियों का वेतन बढ़ाएगी। एचसीएल टेक ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किया है। सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा पिछली तिमाही के मुकाबले 18.5 फीसदी बढ़कर 3,142 करोड़ रुपए हो गया है, जो पहली तिमाही में 2925 करोड़ रुपए रहा था। इसके अलावा एचसीएल टेक ने 4 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड का भी ऐलान किया है। कोरोना संकट के बीच अक्टूबर में पहली बार डीजल बिक्री का आंकड़ा प्री-कोविड स्तर के पार पहुंच गया है। रॉयटर्स के मुताबिक, अनलॉक प्रक्रिया में मिल रही रियायतों और फेस्टिव सीजन से डीजल बिक्री को सहारा मिला है। इंडियन ऑयल कॉर्प. द्वारा जारी डेटा के मुताबिक, अक्टूबर के पहले हाफ तक तीन सरकारी ऑयल कंपनियों की बिक्री सालाना आधार पर 8.8 फीसदी बढ़ी है। देश में टोटल फ्यूल डिमांड में डीजल बिक्री की भागीदारी 40 फीसदी की है। इस महीने डीजल की बिक्री पिछले महीने से 24 फीसदी बढ़कर 2.65 मिलियन टन हो गई है।


खबरें और भी हैं