खेल मंत्री जीतू पटवारी ने बुधवार को भोपाल में वाल क्लाइम्बिंग के जरिए खिलाडिय़ों को चौंका दिया। मंत्री जीतू पटवारी चंद सेकंड में चालीस फीट ऊंची वाल क्लाइम्बिंग पर चढ़ गये और दूसरे राज्यों के खेल मंत्री समेत केंद्रीय खेल मंत्री रिजिजू को फिटनेस चेलेंज दिया और वहां से माइक लेकर मध्य प्रदेश को फिट रहने का संदेश दिया। दरअसल, राजधानी भोपाल के बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में बुधवार को स्पोट्र्स का एक कार्यक्रम था। जहां मंत्री जीतू पटवारी अपने सरकारी निवास से साइकिल चलाकर पहुंचे और प्रदेश के युवाओं को फिट रहने का मंत्र दिया। इस मौके पर खेल मंत्री जीतू पटवारी के अपने विभाग के साल भर केकामकाज का रिपोर्ट कार्ड पेश किया। उन्होंने अपने विभाग की प्रमुख उपलब्धियां बताते हुए कहा कि सरकार ने प्रतिभावान खिलाडिय़ों की पुरस्कार की राशि में कई गुना वृद्धि की है। विधायक कप के लिए राशि 50 से बढ़ाकर एक लाख रुपए की गई है। प्रशिक्षकों के लिए भी कोच डेव्हलपमेंट प्रोग्राम शुरू किया गया है। मध्य प्रदेश में खिलाडिय़ों के लिए इंश्योरेंस योजना प्रारंभ की गई है।