राष्ट्रीय
09-Mar-2022

सीज फायर की घोषणा रूस और यूक्रेन की जंग का आज 14वां दिन रूस और यूक्रेन की जंग का आज 14वां दिन है। रूस ने बुधवार को सीज फायर की घोषणा की है, जिससे युद्ध में फंसे नागरिकों को निकाला जा सके। सुमी, खार्किव, मारियुपोल, चेर्नीहीव, जपोरिजिया शहरों में युद्ध विराम रहेगा। बच्चे पर कुत्ते का अटैक, लगे 100 टांके राजस्‍थान के भीलवाड़ा (Rajasthan Bhilwara) जिले के कालूखेड़ा गांव में घर के बाहर खेल रहे एक मासूम बच्चे के चेहरे को कुत्ते ने इस कदर नोच डाला कि उसके चेहरे पर 100 टांके लगाने पड़े. महज 20 से 25 सेकंड में कुत्ते ने बच्चे को इस कदर घायल कर दिया कि उसके आंख-नाक और होंठ सीने में डॉक्‍टर को डेढ़ घंटा लग गए. बच्चे की हालत देख डॉक्टर भी विचलित हो गए. भीलवाड़ा जिले के कालूखेड़ा गांव के प्रह्लाद गुर्जर का 5 पांच साल का बेटा गोपाल गुर्जर घर के बाहर बच्‍चों के साथ खेल रहा था. उसी समय एक कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया. पुतिन एक शहर जीत सकते हैं, पूरा देश नहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि यूक्रेन युद्ध में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की कभी जीत नहीं होगी। क्योंकि रूसी आक्रमण में फंसे नागरिकों की दुर्दशा पर वैश्विक आक्रोश बढ़ता है। यूक्रेन को कभी भी पुतिन जीत नहीं पाएंगे। पुतिन एक शहर लेने में सक्षम हो सकते हैं, लेकिन वह कभी भी देश पर कब्जा नहीं कर पांएंगे। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Elections Result 2022) के नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे. चुनाव नतीजों से पहले तमाम जगहों पर ईवीएम की सुरक्षा को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. वोटिंग में हेरफेर की आशंकाओं के बीच मतगणना से पहले समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और प्रत्याशी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) की निगरानी में लग गए हैं. Live TV रातभर जाग रहे सपा कार्यकर्ता उत्तरप्रदेश ईवीएम की निगरानी के दौरान समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेताओं का कानपुर में एक अनोखा रूप देखने को मिला. कानपुर में ईवीएम स्थल के बाहर आधी रात को सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ढोलक, मंजीरों के साथ कीर्तन किया. ढोलक की थाप और मंजीरों की धुन पर सपा कार्यकर्ता नाचते और गाते नजर आए.


खबरें और भी हैं