क्षेत्रीय
21-Jul-2023

सीहोर पानी में बह गए करोड़ों रुपए | EMS TV 21-Jul-2023 #hindinews #mpnews #sehorenews मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में करोड़ो रुपये बारिश के पानी में बह गए पूरा मामला सीहोर जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम धामंदा और दुर्गपुरा के बीच का है जहां सड़क का घटिया निर्माण हुआ है। निर्माण कार्य बृजगोपाल एन्ड कंपनी के द्वारा किया जा रहा है। पहली बार नदी उफान पर आई और करोड़ों रुपये से बनी सड़क की पुलिया बह गई यह पूरा मामला इछावर क्षेत्र के वर्तमान विधायक एवं पूर्व राजस्व एवं पुनर्वास मंत्री करण सिंह वर्मा के ग्रह विधानसभा क्षेत्र का है.अब देखना यह है की प्रशासन इस कंपनी को ब्लैक लिस्ट करती है या क्या कार्यवाही करती है.


खबरें और भी हैं