क्षेत्रीय
सीहोर जिले में जिम्मेदारों की लापरवाही से बारिश में भीग गया हजारों क्विंटल गेहूं किसानों से समर्थन मूल्य पर खरीदी गई गेहूं की हजारों क्विंटल उपज लापरवाही की भेंट चढ़ गई। दरअसल जिम्मेदारों ने खरीदी गई उपज को समय रहते भंडारित कराने की बजाय खुले में भगवान भरोसे छोड़ दिया था। जिससे बीती रात हुई बारिश से भीग गई। इससे शासन को लाखों रुपए की क्षति होना तय है। इछावर,आष्टा, जावर,सहित उपार्जन केंद्र सहित पूरे जिले में लापरवाही के कारण शासन के गेहू भीग गए।