क्षेत्रीय
04-Jun-2020

सीहोर जिले में जिम्मेदारों की लापरवाही से बारिश में भीग गया हजारों क्विंटल गेहूं किसानों से समर्थन मूल्य पर खरीदी गई गेहूं की हजारों क्विंटल उपज लापरवाही की भेंट चढ़ गई। दरअसल जिम्मेदारों ने खरीदी गई उपज को समय रहते भंडारित कराने की बजाय खुले में भगवान भरोसे छोड़ दिया था। जिससे बीती रात हुई बारिश से भीग गई। इससे शासन को लाखों रुपए की क्षति होना तय है। इछावर,आष्टा, जावर,सहित उपार्जन केंद्र सहित पूरे जिले में लापरवाही के कारण शासन के गेहू भीग गए।


खबरें और भी हैं