क्षेत्रीय
30-May-2020

छिंदवाड़ा में आज एक और संदिग्ध कोराना पॉजिटिव पाया गया । इसके बाद जिले में कॉरोना संक्रमितों की संख्या 10 हो गई है जिसमें से चार ठीक हो कर घर जा चुके हैं पांच एक्टिव केस की अभी भी जिले में है। आज जो केस पॉजिटिव मिला है वह 26 तारीख को दिल्ली से दमुआ आया था और 28 तारीख को स्वयं के द्वारा उसे छिंदवाड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया था इसके बाद उसका टेस्ट भेजा गया जिसमें आज उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है सर-- सीसीआई के द्वारा की जा रही कपास खरीदी तीन दिनों से किसानों का नंबर नही लगने के चलते शनिवार को विवादास्पद मोड़ सामने आया है, जिसमे विधायक विजय चौरे के द्वारा कहे गए हरामखोर शब्द को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया, ज्ञात हो की बीते कुछ दिनों से सीसीआई के द्वारा कपास की खरीदी ओपन की गई थी, जिस में प्रतिदिन 120 गाड़ी खरीदी करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, पर बीते कुछ दिनों से लगातार मंडी में 300 से 400 गाड़ियां आने के कारण अव्यवस्था उत्पन्न हो रही थी, शनिवार को ऐसी सैकड़ों की तादाद में गाड़ियां सड़क पर खड़ी हुई थी, विगत दिनों नगर पालिका दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी वेतन से वंचित की खबर प्रमुखता से प्रसारित की गई थी जिस पर अनुविभागीय दंडाधिकारी राजस्व रोशन राय ने नगर पालिका से शिकायतकर्ता मुकेश चौहान के वेतन संबंधी जानकारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी सत्येंद्र सालेवार को देने के लिए सूचित किया। कलेक्टर सभाकक्ष में आज कलेक्टर द्वारा राजस्व विभाग के समस्त एसडीएम एवं तहसीलदार सहित समस्त राजस्व के अधिकारी एवं संबंधित विभाग के कर्मचारियों की महीने भर की समीक्षा बैठक ली जिसमें विभाग भाई समस्त राजस्व कर एवं राजेश्वर से संबंधित होने वाले कार्यों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश भी दिए साथ में एडीएम राजेश बाथम भी उपस्थित थे


खबरें और भी हैं