1 भारतीय जनता पार्टी पिछले 8 महीने में विपक्ष की भूमिका में रहते हुए आज पहली बार कमलनाथ सरकार की नाकामियों के खिलाफ प्रदेश भर में आंदोलन कर रही हैद्य पार्टी ने घंटानाद कार्यक्रम के तहत सभी जिलों में सड़क पर उतरकर कलेक्टर कार्यालय का घेराव का घेराव किया । जबलपुर में आंदोलन का नेतृत्व नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने किया । जो नॉदराब्रिज से शुरु होते हुए कलेक्टर का घेराव करने निकले, पुलिस घंटाघर के पास जहां तमाम भाजपा नेताओं को रोकने में जुटी थी। वहीं कुछ भाजपा नेता अपनी रणनीति के तहत पीछे से कलेक्ट्रेट के भीतर घुस गए और कलेक्टर केबिन के सामने घंटा बजाकर अपना विरोध जताया। भाजपा के इस पूरे प्रदर्शन के दौरान वहां मौजूद पुलिस मूकदर्शक बनी रही। 2 मुहर्रम की सात तारीख को अपरान्ह सदर आला कोठी घंटाघर समीपस्थ इमामबाड़े में आयोजित मजलिस में मौलाना सैयद अली हैदर ने जाकरी बयान की। मौलानासाहब ने अपनी तकरीर में हजरत इमाम अली मुकाम की बेमिसाल कुर्बानी पर रोशनी डालते हुए मुस्लिमों का आव्हान किया कि वे इमाम की कुर्बानी का मकसद समझे और उनके बताए रास्ते पर चलें। 3 मध्य प्रदेश के राष्ट्रभाषा प्रचार समिति के तत्वधान में छात्रों के लिए विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान जहां बच्चों ने चित्र बनाए वहीं लोकगीत भी गाए ।