आयुष मंत्री ने लामता में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का शुभारंभ किया अत्याचार और शोषण का मूलनिवासी संघ ने सड़क पर उतरकर किया विरोध रैली विश्व आदिवासी दिवस पर आदिवासी समाज ने निकाली जन आक्रोश रैली आयुष मंत्री कावरे लामता ने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का शुभारंभ किया तिरंगा झण्डा् फहराकर किया पौधरोपण आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंखला के अन्तर्गत 9 अगस्त् से जिले के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत तिरंगा झण्डाश फहराया गया है प्रदेश सहित संपूर्ण देश में अनुसूचित जाति जनजाति व ओबीसी मूल निवासियों पर लगातार हो रहे अत्याचार व शोषण को लेकर बुधवार को मूलनिवासी संघ के बैनर तले नगर में आम्बेडकर चौक से रैली निकालकर नगर का भ्रमण करते हुये कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। मणिपुर सहित आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ किया प्रदर्शन बालाघाट. मणिपुर सहित देश के अन्य राज्यों में आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार व शोषण के खिलाफ विश्व आदिवासी दिवस पर ९ अगस्त को जिले के आदिवासी समाज ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर नगर में जन आक्रोश रैली निकाली गई। इस दौरान आदिवासी समाज के अलावा अन्य सामाजिक संगठन व राजनीतिक दलों के पदाधिकारी भी शामिल रहे। अनुभाग किरनापुर के नवागत एसडीएम एवं बालाघाट जिले के डिप्टी कलेक्टर राहुल नायक ने पत्रकारों को निर्वाचन से संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर प्रदेश मे फोटो निर्वाचन नामावली के द्वितीय विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध मे जानकारियां दी। बीरसा दमोह से आज 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर ग्राम दामोंह में सभी ग्राम वासी व आदिवासी समाज के समस्त सामाजिक लोग माताएं बहने युवा साथी बुजुर्ग ने मिलकर आदिवासी भवन दमोह में बड़े ही धूमधाम से बड़ा देव की पूजा अर्चना की इस अवसर पर आदिवासी समाज के सभी सदस्य उपस्थित हुए चरेगांव में विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया जिसमें जय बड़ा देव स्थान चरेगांव से रैली प्रारंभ होकर करीब 10 ग्रामों का भ्रमण कर जय बड़ा देव सभा स्थल पर पहुंची जहां पादरी गंज से लेकर समनापुर मगध दर्रा तक के आदिवासी अंचलों से ट्रैक्टर एवं वाहनों में रैली निकालकर चरेगांव पहुंचे जहां समाज के वरिष्ठ महान भाव को पीला गमछा पहनाकर संबोधित सेवा मन किया गया तहसील मुख्यालय किरनापुर में स्थित जनपद पंचायत किरनापुर में वर्ष 2021 _22 की जनपद पंचायत निधि से जनपद के परिसर में 40 लाख रुपए राशी से व्यवसायिक कमरे बनाने हेतु जनपद अध्यक्ष कल्याण सिंह राणा. उपाध्यक्ष भुवन भाऊ राहंगडाले मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रुति चौधरी और समस्त जनपद सदस्यो की उपस्थित में भूमिपूजन किया गया. ग्राम पंचायत कोचेवाही मे भारत रत्न बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा के चेहरे पर असामाजिक तत्वों द्वारा गोबर लगाने को लेकर अम्बेडकर अनुयायियों मे आक्रोष देखा जा रहा है । जिसे लेकर आज स्थानीय डॉ. अम्बेडकर अनुयायी व भीम आर्मी के सदस्यों द्वारा थाने पहुचकर अज्ञात असामाजिक तत्व के विरूध्द एफआईआर लिखे जाने एवं कठोर कार्यवाही किये जाने की लिखित षिकायत थाना प्रभारी को सौपी । आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मेरा देश मेरी माटी के तहत वसुधा वंदन कार्यक्रम ग्राम पंचायत बड़गांव विकासखंड किरणापुर जिला बालाघाट में स्थित 208 कोबरा बटालियन के परिसर के समीप जिला प्रशासन जिला पंचायत आदि में मोस्ट सामाजिक संस्था लांजी के संयुक्त तत्वाधान में अमृत वाटिका में 75 पौधों का रोपण किया गया विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आज 09 अगस्तर को सरस्वपती शिशु मंदिर ग्राउंड लामता में गोंड समाज महासभा द्वारा वृहद स्तवर पर आदिवासी सम्मेवलन का सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किया गया विश्वा आदिवासी दिवस के अवसर पर लामता में गोंड समाज महासभा द्वारा रैली निकाली गई जिसमें सामाजिक बंधुओं के साथ आयुष मंत्री श्री कावरे एवं अन्यक अतिथि भी शामिल हुये। मणिपुर में हुई महिलाओ के साथ बर्बरता एवं शर्मशार कर देने वाली घटना को लेकर सर्व आदिवासी समाज संगठन के द्वारा हुई घटना के विरोध में अनुविभागीय अधिकारी को माननीय राष्ट्रपति माननीय राष्ट्रपति एवं राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया. लालबर्रा मुख्यालय में जनपद पंचायत कार्यालय के सामने स्थित बिरसा मुण्डा सामुदायिक भवन में सर्व आसदिवासी समाज लालबर्रा के द्वारा ९ अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया गया केन्द्र सरकार द्वारा किसानों की आय को बढ़ाने किसान सम्मान निधि देने का दावा किया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर ऐसे कई किसान हैं जिन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। कई ऐसे पात्र किसान भी है जिन्हें पूर्व में किसान सम्मान निधि कि राशि मिली लेकिन बाद में उन्हें इस योजना से वंचित कर दिया गया है। ऐसा ही मामला खैरलांजी तहसील के ग्राम पंचायत सालेगढ़ी के ग्राम देतबर्रा में सामने आया है। जहां गांव के किसी भी किसान को इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। जिससे ग्राम के किसानों ने नाराजगी जताते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर किसानों को सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाए जाने की मांग की है।