राष्ट्रीय
15-Mar-2022

करंट लगाकर पति की हत्या हरियाणा के पलवल में पति-पत्नी की अनबन के बीच पति को ससुराल बुलाकर बिजली का करंट लगाकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। आईजी रेवाड़ी रेंज के आदेश के बाद होडल थाना पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत मृतक की पत्नी सहित दस के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। तेलंगाना सरकार का बड़ा फैसला तेलंगाना सरकार ने घोषणा की है कि वह यूक्रेन से लौटे मेडिकल छात्रों की आगे की पढ़ाई का खर्च उठाएगी। रूस-यूक्रेन में चल रही जंग के कारण कई लोगों को यूक्रेन छोड़ना पड़ा है। इसमें भारतीय छात्र भी शामिल हैं, जो वहां रह कर मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे। इससे पहले NMC ने भी इन छात्रों को बड़ी राहत दी थी। कमीशन ने कहा था कि जिन मेडिकल स्टूडेंट्स की डिग्री पूरी हो चुकी है, उन्हें भारत में इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा। विदेश से पढ़कर आने वाले छात्रों के लिए इंटर्नशिप की 7.5% सीटें भी तय की गईं हैं। हिजाब पर पाबंदी की खिलाफत कर्नाटक के स्कूल-कॉलेजों में हिजाब पहनने की इजाजत नहीं मिलेगी। कर्नाटक हाईकोर्ट ने मंगलवार को यह फैसला दिया। पिछले 74 दिन से इस मामले पर जारी घमासान को लेकर दिए फैसले में हाईकोर्ट ने दो अहम बातें कहीं। पहली- हिजाब इस्लाम का अनिवार्य हिस्सा नहीं है। दूसरी- स्टूडेंट्स स्कूल या कॉलेज की तयशुदा यूनिफॉर्म पहनने से इनकार नहीं कर सकते। हाईकोर्ट ने हिजाब के समर्थन में मुस्लिम लड़कियों समेत दूसरे लोगों की तरफ से लगाई गईं सभी 8 याचिकाएं खारिज कर दीं। चीफ जस्टिस रितुराज अवस्थी, जस्टिस कृष्ण एस. दीक्षित और जस्टिस खाजी जयबुन्नेसा मोहियुद्दीन की तीन मेंबर वाली बेंच ने राज्य सरकार के 5 फरवरी को दिए गए आदेश को भी निरस्त करने से इनकार कर दिया, जिसमें स्कूल यूनिफॉर्म को जरूरी बताया गया था। मिसाइल चलती तो दुनिया खत्म हो जाती हाल ही में भारत की एक मिसाइल टेक्निकल गलती से पाकिस्तान की सीमा में जा गिरी। इसके बाद भारत सरकार को माफी मांगनी पड़ी। गनीमत रही कि इस मिसाइल से कोई नुकसान नहीं हुआ और पाकिस्तान ने भी कोई एक्शन नहीं लिया। वरना दोनों देश आमने-सामने आ जाते। ऐसी ही एक गलती कुछ दशक पहले भी हुई थी। तब सोवियत रूस और अमेरिका जंग के कगार पर पहुंच गए थे, लेकिन सोवियत आर्मी ऑफिसर स्टानिस्लाव पेट्रोव ने अपनी मशीनों पर भरोसा जताने के बजाय इंसानी सूझबूझ से उस परमाणु युद्ध के खतरे को टाल दिया था। सेंसेक्स 709 पॉइंट्स गिरकर 55776 पर बंद शेयर बाजार में आज हफ्ते के दूसरे दिन भारी गिरावट रही। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 709 पाॅइंट (1.26%) गिरकर 55,776 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 208 अंक (1.23%) टूटकर 16,63 पर बंद हुआ।


खबरें और भी हैं