क्षेत्रीय
27-Jun-2023

कन्हडग़ांव की महिलाओं ने कलेक्ट्रेट पहुंच अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने उठाई आवाज शहर के मेन रोड से एक ही रात में तीन दुकानों से अज्ञात चोरों ने की लाखों की चोरी मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे नैतरा के ग्रामीण सरपंच सचिव नहीं दे रहे ध्यान कटंगी क्षेत्र के ग्राम कन्हडग़ांव की करीब एक दर्जन महिलाओं ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंच गांव में बिक रही अवैध कच्ची शराब पर पूरी तरह रोक लगाकर शराब बंदी करने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मांग की है। शराब बिक्री पर रोक लगाने कई बार पुलिस चौकी महकेपार तिरोड़ी थाना व कटंगी अनुविभागीय अधिकारी को शिकायत की गई। लेकिन शराब बिक्री करने वालों पर कोई कार्यवाही न कर हमें शराब बंदी करने में सहयोग नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गांव से शराब बंदी नहीं हुई तो सभी महिलाएं आंदोलन करने बाध्य होगी। जिले में चोरी की वारदात दिनों दिन बढ़ते जा रही है। जिससे आम जनों में भय का माहौल है। वहीं पुलिस के लिये भी ये चिंतनीय है। शहर मुख्यालय के मेन रोड में कालीपुतली चौक से ५० मीटर दूरी पर स्थित एक ही बिल्डिंग में स्थित तीन बड़ी दुकानों से सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने दुकान के अंदर ऊपर से घुसकर करीब लाखों रूपये के सामान व नकदी करीब ढाई लाख रूपये की चोरी कर ली। पुलिस ने अज्ञात चोरों पर मामला दर्ज कर पतासाजी में जुट गई है। बालाघाट जनपद के ग्राम पंचायत नैतरा के सरपंच व सचिव द्वारा ग्राम में सफाई व्यवस्था व पेयजल एवं बिजली की समस्याओं के निराकरण की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। पंचायत में मनमानी तरीके से कार्य किया जा रहा है। जिसकी शिकायत ग्रामीणजनों ने जनपद पंचायत में दी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं किया जा रहा है। जिससे ग्रामीण ने कलेक्टर कार्यालय पहुंच कलेक्टर को ज्ञापन देकर समस्याओं का निराकरण कराने व सरपंच सचिव द्वारा की जा रही मनमानी पर रोक लगाकर उचित कार्यवाही करने की मांग की है जनपद पंचायत लालबर्रा अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत औल्याकन्हार एवं धारावासी में विभिन्न निर्माण कार्यों की जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राट सिंह सरस्वार ने सौगात देकर लोकार्पण/भूमिपूजन कार्यक्रम सोमवार की देर शाम तक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियो की मौजूदगी में संपन्न किया आयोजित यह कार्यक्रम जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राट सिंह सरस्वार के मुख्य आतिथ्य एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मधुसूदन शर्मा समाजसेवी रवि अग्रवाल ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भाऊराम गाड़ेश्वर औल्याकन्हार सरपंच प्रति. ओपी बिसेन धारावासी सरपंच श्रीमती गौरी मनीष बडघरे एवं सैकड़ो की संख्या में शामिल ग्रामवासियों की गरिमामयी उपस्थिति में उपस्थित अतिथियों का बैंडबाजों के साथ भव्य स्वागत किया गया आधा घंटे हुई झमाझम बारिश से सड़कों पर भरा पानी आवागमन में हुई परेशानी बालाघाट. जिले में गत दो तीन दिनों से बारिश का दौर शुरू हो गया है। सोमवार की सुबह से जिले में बारिश हुई जो रात में भी बारिश होते रही। मंगलवार की सुबह भी रिमझिम बारिश हुई व बादल ढंके रहे। लेकिन दोपहर में करीब १ बजे करीब आधा घंटा हुई झमाझम बारिश से शहर के हनुमान चौक सहित मोतीगार्डन के सामने सड़क में पानी भर गया। जिससे लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। विगत २०२२ में बालाघाट नगरीय निकाय के चुनाव में वार्ड नंबर २१ से कांग्रेसी पार्टी से पार्षद पद के लिये चुनाव लड़े प्रत्याशी व कांग्रेसी कार्यकर्ता सुरेन्द्र जायसवाल (मामा) ने जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संजय उइके को पार्टी की सदस्यता से अपना इस्तीफा दे दिया है। इस संबंध में सुरेन्द्र जायसवाल ने पत्रकारों से चर्चा में बताया कि विगत करीब २० वर्षो से कांग्रेस का कार्यकर्ता रहा हूं। मुझे पार्टी द्वारा वार्ड नंबर २१ से पार्षद के लिये टिकट दिया था। उन्होंने अपने इस्तीफे के संबंध में स्पष्ट करते हुये कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में म.प्र वैनगंगा मजदूर युनियन के अध्यक्ष विशाल बिसेन निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लडऩे वाले है। हम सभी साथी उन्हें पुरजोर तरीके से चुनाव लड़वा रहे है। विशाल बिसेन ने मेरे पारिवारिक संबंध है जिससे मेरे द्वारा कांग्रेस पार्टी की सदस्यता से अपना इस्तीफा दिया जा रहा है।


खबरें और भी हैं