जबलपुर में गुरुवार की सुबह घमापुर थाना क्षेत्र में सेना के जवान की लाश मिलने पर सनसनी फैल गई. घमापुर थाना क्षेत्र के मंगल पराग मैदान में एक सुनसान जगह पर एक लाश पड़ी हुई देखकर क्षेत्रीय निवासियों ने घमापुर थाने में इसकी सूचना दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर जब पुलिस पहुंची और उसने लाश की तलाशी ली उसके पास से ड्राइविंग लाइसेंस,सेना का आई कार्ड और एक एक्टिवा गाड़ी की चाबी मिली,एक्टिवा स्कूटर उसकी लाश के पास ही खड़ी हुई थी मृतक रमनदीप सिंह सेना की जम्मू कश्मीर राइफल्स यूनिट में जवान के पद पर तैनात था और पंजाब के पटियाला जिले का रहने वाला है. पुलिस ने सेना के वरिष्ठ अधिकारियों को इस बात की जानकारी दी कुछ ही देर में सेना के वरिष्ठ अधिकारी और मिलिट्री पुलिस के जवान मौके पर पहुंच गए और उन्होंने अपनी तरह से तहकीकात शुरू कर दी. इधर पुलिस ने लाश का पंचनामा तैयार करके उसे पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल हॉस्पिटल भेज दिया है.रमनदीप सिंह के शव पर किसी भी तरह के चोट के निशान नहीं पाए जाने से पूरा मामला संदेह के घेरे में है. इस मैदान में रात के वक्त नशा करने वालो का जमावड़ा रहता है. इस मामले में सेना के अधिकारी ज्यादा जानकारी देने से बच रहे थे. घमापुर पुलिस ने बताया क्षेत्रीय लोगों की सूचना के आधार पर यहां पर पहुंचे हैं और अब पूरे मामले की जांच कर रहे हैं जांच के बाद ही इस बात का खुलासा हो पाएगा की सेना का जवान किस जगह पर कैसे आया और उसकी मौत की वजह क्या है.