क्षेत्रीय
06-Nov-2020

1. मध्यप्रदेश सहकारी कर्मचारी महासंघ के द्वारा अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर की जा रही अनिश्चितकालीन हड़ताल 6 नवम्बर को मांग पूरी होने पर समाप्त कर दी गई है। सहकारी कर्मचारियों द्वारा दूसरे दिन 6 नवम्बर से अपने काम पर लौट कार्यो का संचालन किया जाएगा। इस संबंध में बताया गया कि जिला खाद्य अधिकारी एचएस चौधरी द्वारा सहकारी कर्मचारियों के खिलाफ एक अखबार में गलत बयानबाजी करने को लेकर उनको हटाने सहित अन्य मांगों को लेकर 12 अक्टूबर को जिला इकाई के द्वारा जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया था। लेकिन मांगें पूरी नहीं होने पर जिले के सभी सहकारी समितियों के कर्मचारियों द्वारा काम बंद कर 16 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारंभ किया गया था। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा मांगों पर अमल करते हुये जिला खाद्य अधिकारी का स्थानांतरण कर दिया गया है। 2. परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के लामता में खंडचिकित्सा अधिकारी अपने कार्य से हमेशा नदारत रहते है जिसकी शिकायत समय समय मे क्षेत्रीय जनता के द्वारा की जाती रही फिर भी विभागीय अधिकारी एवं आयुष मंत्री के कानों में जु तक नही रेंगी जिससे क्षेत्रीय जनता अपने इलाज के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लामता के प्रतिदिन चक्कर काटते रहे और ईलाज के लिए दर दर भटकते हुए दिखाई दिए। इस कारण स्वास्थ्य सेवा पूर्ण रूप से चरमरा गई है,आये दिन लामता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में खंडचिकित्सा अधिकारी अपने ओ पी डी से नदारत रहते है । 3. कोरोना महामारी के चलते सरकार के द्वारा धीरे धीरे अनलाक कर कुछ जगह पर छूट दी जा रही है। ठिक उसी तरह कोचिंग कक्षाओ में किसी प्रकार की छूट नही दि जाने के बाद भी शहर मे प्रयास कोचिंग सेेंटर के संचालक द्वारा चोरी छिपे परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए कक्षाओं का संचालन शुरू कर दिया गया था। जिसकी सूचना तहसीलदार को दी गई। सूचना पर तहसीलदार सहित अन्य कर्मचारी पहुचकर प्रयास कोचिंग सेंटर को आगामी आदेश तक सील कर दिया गया। 4. ग्राम पिंडकेपार मे निर्मित शांतिधाम नाले पर बना पुल की गुणवत्ता की जंाच के लिए ग्रामीणजन शुक्रवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौपा। बताया गया कि खैरलांजी जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत पिंडकेपार में वर्ष २०१९-२० मे मनरेगा द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना के तहत शांति मार्ग पर नवनिर्मित पुल जो कि क्षतिग्रस्त हो चुका है। जबकि नवनिर्मित पुल को ६ माह ही हुए है जिसके चलते पंचातय की लापरवाही उजागर होती हुई नजर आ रही है। 5. लालबर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम बोट्टा हजारी में दो बाइक आपस में टकराने से एक की मौत व एक घायल हो गया। घायल बोट्टा हजारी निवासी मनोज पिता मोहनलाल भोंगाड़े 30 वर्ष को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। बताया गया कि 5 नवम्बर की शाम करीब 7.20 बजे बोट्टा हजारी में दो बाइक की आपस में टक्कर हो गई। र्दुघटना में चिल्लौद वारासिवनी निवासी गजेन्द्र पिता मूलचंद कावरे व मनोज भोंगाड़े घायल हो गये। दोनों घायलों को उपचार के लिये जिला अस्पताल लाया गया। जहां गजेन्द्र कावरे की मौत हो गई। 6. म.प्र के बालाघाट जिले में बडी संख्या में बैगा जनजाति के लोग निवास करते है। इन जनजातियों को मुख्य धारा से जोडने और गांव के विकास को लेकर शासन प्रशासन के द्वारा अनेक योजनायें तो बनाई है, किंतु उन योजनाओं का सतही तौर पर अमलीजामा न होने से बदहाली की जिंदगी जीने को मजबूर है। इन्ही योंजनाओं के क्रियान्वयन और बैगाओ के जीवन मानक स्तर पर कितना सुधार आया है, जहां आदिवासी बैगाओं की आर्थिक हालत में अब तक कोई सुधार दिखाई नही दिया। सरकारी योजनाओं के नाम पर कुछ परिवारो के प्रधानमंत्री आवास योंजना के तहत मकान जरूर बने है, लेकिन इन मकानो की हालत देखकर पता चलता है कि आवास योंजना की राशि में जमकर गोलमाल हुआ है। जिसकी वजह से कई बैगा परिवारों को आज भी झोपडीनुमा मकानो में निवास करना पड रहा है। इनके समक्ष रोजगार का संकट भी बना हुआ है। जिसकी वजह से वे लोग दुविधा में जीवन जी रहे है। 7. कलेक्टर दीपक आर्य ने सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों की बैठक लेकर राजस्व प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिये। कलेक्टर श्री आर्य ने तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार न्यायालयों में लंबित राजस्व के प्रकरणों की समीक्षा के लिए ग्रेडिंग की व्यवस्था बनाई गई है और हर माह उनकी ग्रेडिंग की जायेगी। प्रत्येक तहसील न्यायालय को ग्रेडिंग के लिए 1000 अंक दिये गये है। जिसमें 5 वर्ष से अधिक लंबित प्रकरणों की संख्या के लिए 20 अंक प्रति प्रकरण, 2 से 05 वर्ष तक लंबित प्रकरणों की संख्या के लिए 15 अंक प्रति प्रकरण, 1 से 2 वर्ष तक लंबित प्रकरणों की संख्या के लिए 10 अंक प्रति प्रकरण उनके निराकरण के अनुसार मिलेंगे। इस प्रकार प्राप्त अंकों के आधार पर तहसील न्यायालय एवं नायब तहसीलदार न्यायालय की ग्रेडिंग की जायेगी। 8. वारासिवनी थानांतर्गत ग्राम पंचायत भांडी (पिपरिया) निवासी किसान रामबक्ष कटरे के साथ ग्राम के ही शिक्षक संतोष बिसेन ने अपने अन्य दो साथी के साथ मिलकर 1 एकड़ 40 डिस्मिल जमीन रजिस्ट्री करवाने एवं लाखों रूपयों की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। पीडि़त किसान रामबक्ष कटरे का बेटा सौरभ कटरे ने वारासिवनी थाने में शिकायत कर आवेदन की जांच कर ठगी करने वाले शिक्षक संतोष बिसेन, सहयोगी रामदास करकाड़े, मंगरू करकाड़े पर कार्यवाही करने की मांग की है।शिकायतकर्ता सौरभ कटरे ने बताया कि ग्राम भांडी पिपरिया के शिक्षक संतोष बिसेन अपने सहयोगी रामदास करकाड़े, मंगरू करकाड़े के साथ मिलकर मेरे पिता रामबक्ष कटरे को प्रधानमंत्री प्रोत्साहन का लाभ दिलाने का कहकर ठगी की है। 9. बालाघाट जिले के 13 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। शासन के प्रोटोकाल के अनुसार 16 मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें 5 नवंबर को डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कुल 2107 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। इनमें से 2011 मरीज शासन के प्रोटोकॉल के अनुसार ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। 74 मरीजों का उपचार किया जा रहा हैए 12 मरीजों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा रेफर किया गया है और 10 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। अन्य जिलों एवं राज्यों में बालाघाट जिले के 203 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाये गये है।


खबरें और भी हैं