क्षेत्रीय
31-Aug-2020

सोमवार की दोपहर सिद्धवरकूट, तीर्थ क्षेत्र का स्वागत द्वार, नर्मदा नदी के रेवा घाट के नीचे की मिट्टी धंसने से गिर गया। ओंकारेश्वर बांध के गेट खोलने के बाद रेवा नदी के तट पर पानी बढ़ने और तेज बहाव होने से यह स्वागत द्वार गिर गया। कोई जनधन की हानि नहीं हुई।


खबरें और भी हैं