कोरोना संक्रमण के बढ़ते चरण को देखते हुए शहर के मोटर पार्टसव्यापारियो के द्वारा २७ सिंतबर से रविवार को एक दिन दुकान बंद करने कानिर्णय लिया। बताया गया कि सरकार के द्वारा लाकडाउन खोल दिया गया हैलेकिन शहर में प्रतिदिन कोरोना की रफ्तार इस कदर बढ़ रही है जो कम होनेका नाम ही नही ले रही है। जिसके चलते प्रतिदिन आटो पार्टस की दुकानो मेवाहनो को सुधारने के लिए लाने वाले और सामग्री लेने वालो की भीड़ बढ़तीजा रही थी। जिसके लिए एक दिन दुकान बंद करने का निर्णय लिया गया जिले के 33 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिनमें से नगरीय क्षेत्र बालाघाट के वार्ड नंबर 17 व 18 के 3 मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये है। इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कुल 965 मरीज कोरोना पाजेटिव पाए जा चुके हैं, इनमें से 328 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। वही 625 मरीजों के ठीक हो जाने पर अपने घर जा चुके हैं तथा 5 मरीजों की मृत्यु कोरोना से हो चुकी है। मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार अमरनाथ केशरवानी, जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालाघाट के मार्गदर्शन में 26 सितम्बर को ऑनलाईन स्थाई एवं निरंतर लोक अदालत का आयेजन विडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से किया गया। लोक अदालत में विभिन्न न्यायालयों में रखे गये राजीनामा योग्य कुल लंबित प्रकरण 369 में से 27 प्रकरणों का निराकरण किया गया। मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति के 5 मामलों में 16 लाख 50 हजार रुपये का आवार्ड पीडि़तों के पक्ष में पारित किया गया जिले में बोवाई के बाद तेज बारिश के चलते धान की फसलोंमें कीट नाशक का प्रकोप होने लगा है। जिसके लिए किसानो की माथे पर चिंताकी लकीरे खीचते हुए दिखाई दे रही है। वही दूसरी ओर किसाना धान की फसलोमें लगी बिमारी के लिए तरह तरह की दवाईयां बाजार से खरीद रहे है लेकिन इनदवाईयों का असर इन फसलो पर नही पड़ रहा है। बल्कि यह बिमारी धीरे धीरेबढ़ रही है। दवाईयां का कोई असर नही होने से यह माना जा रहा है कि बाजारमें इन दिनो नकली व बिना असरदारक दवाईयां विभिन्न नामो से बाजारो मे बेचाजा रहा है। वहीं जिले में बेची जा रही असरहीन कीटनाशक दवायें और नकली खादकी खुली बिक्री से किसान लूटखसौट का शिकार हो रहा है। चांगोटोला क्षेत्र अंतर्गत पिछले दिनों थाना चांगोटोला के सामनेसमता बुध विहार अंबेडकर स्मारक में अवैध निर्माण के संबंध में राजस्वविभाग के द्वारा स्टे आर्डर जारी किया गया था जिसमें कार्य को थानाचांगोटोला पुलिस कर्मचारियों के माध्यम से रुकवाया गया और अनावेदक कोसूचित किया गया कि आप कार्य को बंद कर दें कार्य किसी भी प्रकार से चालूनहीं होगा परंतु अनावेदक के द्वारा रातों-रात पक्का टीन सेट डालकरन्यायालयीन प्रक्रिया को ताक पर रखते हुए न्यायालय के आदेशों की अवहेलनाकी गई ।