खेल
21-Jul-2020

अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इसी साल ऑस्‍ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप को कोरोना वायरस के कारण स्थगित कर दिया है. आईसीसी ने सोमवार को एक बयान जारी इस बात की जानकारी दी. 2 मेजबान इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज से साउथेम्प्टन की हार का बदला ले लिया. उसने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट 113 रनों से जीत लिया है. मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में सोमवार को मैच के पांचवें और आखिरी दिन 312 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 198 रनों पर सिमट गई 3 न्यूजीलैंड क्रिकेट के अध्यक्ष ग्रेग बार्कले ने कहा है कि 2021 महिला वर्ल्ड कप के भविष्य पर फैसला अगले दो हफ्ते में किया जाएगा. बार्कले का बयान सोमवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की इस टिप्पणी के बाद आया है कि कोरोना वायरस महामारी के खतरे के बावजूद न्यूजीलैंड में 6 फरवरी से 7 मार्च तक होने वाली इस प्रतियोगिता के कार्यक्रम में अभी बदलाव नहीं किया गया है. 4 कप्तान जो रूट का मानना है कि इंग्लैंड की टीम में महान खिलाड़ी है और ‘मिस्टर इनक्रेडिबल’ बेन स्टोक्स के लिए कोई सीमा नहीं है. रूट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में स्टोक्स के मैच विजयी प्रदर्शन से सीरीज में बराबरी हासिल करने के बाद यह बात कही 5 भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान का मानना है कि कोरोना वायरस की वजह से हुए ब्रेक के बाद जब वापसी करेंगे तो तेज गेंदबाजों को लय में आने में कम से कम 4 से 6 हफ्ते का समय लगेगा.


खबरें और भी हैं