मनोरंजन
17-May-2022

कॉमेडियन भारती पर FIR दाढ़ी-मूंछों पर कमेंट्स, कॉमेडियन Bharti Singh पर FIR अपने फनी और मजाकिया अंदाज से लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाने वाली भारती सिंह अपने एक जोक की वजह से मुश्किलों में फंसती दिख रही हैं. भारती ने अपने एक शो में दाढ़ी-मूंछों पर कुछ ऐसी टिप्पणी कर दी थी, जिसपर अब विवाद गरमाता जा रहा है. भारती के दाढ़ी-मूंछों पर कमेंट करने के बाद कॉमेडियन के खिलाफ FIR भी दर्ज कर ली गई है. भारती की टिप्पणी पर सिख समुदाय के लोगों ने बीते दिन उनके खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बाद कॉमेडियन के खिलाफ आईपीसी के सेक्शन 295-A के तहत पुलिस ने FIR दर्ज की है. ये FIR SGPC ने दर्ज करवाई है. धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में FIR दर्ज होने के बाद भारती सिंह ने अब अपनी पहली पोस्ट शेयर की है.पूरे विवाद के बीच भारती ने भगवान को याद किया है. कॉमेडियन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भगवान गणेश का फोटो शेयर करके हाथ जोड़ने वाली इमोजी बनाई है. भारती के पोस्ट से साफ जाहिर है कि इस मुश्किल की घड़ी में उन्हें भगवान को मदद के लिए गुहार लगाई है. प्रकाश मेहरा की 13वीं पुण्यतिथि प्रकाश मेहरा की आज 13वीं पुण्यतिथि है। प्रकाश मेहरा एक ऐसे डायरेक्टर थे जिन्हें बॉलीवुड का सिनेरियो बदलने के लिए जाना जाता है। उन्हें अमिताभ बच्चन को सुपरस्टार बनाने का श्रेय भी दिया जाता है। प्रकाश मेहरा ही वो डायरेक्टर थे जिन्होंने अमिताभ बच्चन की लगातार 10 फ्लॉप फिल्मों के बाद उन्हें फिल्म जंजीर के लीड रोल के लिए चुना था। जिसने अमिताभ को रातोंरात सुपरस्टार बना दिया था। 'तारक मेहता' को अलविदा कहेंगे शैलेष लोढ़ा, मोस्ट पॉपुलर सिटकॉम शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के फैंस के लिए शॉकिंग खबर सामने आई है. सुनने में आया है कि शैलेष लोढ़ा (Sailesh Lodha) यानी तारक शो को छोड़ने वाले हैं. ई-टाइम्स टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, सालों से तारक मेहता शो के साथ जुड़े शैलेष लोढ़ा ने अब क्विट करने का फैसला कर लिया है. उन्होंने इस पॉपुलर शो को अलविदा कहने का पूरा मन बना लिया है. सूत्र के हवाले से रिपोर्ट में लिखा है कि शैलेष लोढ़ा पिछले 1 महीने से शो की शूटिंग नहीं कर रहे हैं. उनका शो में लौटने का भी कोई इरादा नहीं है. सूत्र बताते हैं कि शैलेष लोढ़ा (Sailesh Lodha) अपने कॉन्ट्रैक्ट से खुश नहीं हैं.


खबरें और भी हैं