क्षेत्रीय
01-Sep-2022

जबलपुर गणेश प्रतिमाओं के पंडाल लगे हुए हैं इनके एमपीवी की कार्रवाई हो सकती है बगैर परमिशन के कनेक्शन लिए जाने पर पीसी जरूर लगवाएं नहीं तो चालानी कार्रवाई की जा सकती है जबलपुर के ग्वारीघाट में 8 अगस्त को एक महिला के साथ हुयी चैन स्नेचिंग की घटना के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी पायी है। पुलिस ने इन आरोपियों के पास से मोटर सायकल और सोने की चैन को भी बरामद किया है। पुलिस ने बताया की पिछले दिनों ग्वारीघाट इलाके में एक महिला जब रास्ते पर जा रही थी तभी मोटर सायकल पर सवार अज्ञात चोरो ने महिला के गले से चैन लूट ली थी। महिला ने अज्ञात चैन लूटने वाले आरोपियों की शिकायत ग्वारीघाट थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने महिला की रिपोर्ट के आधार पर काफी लोगो से पूछताछ और विडिओ फुटेज देखे थे। विडिओ फुटेज देखने के बाद पुलिस ने घमापुर क्षेत्र में रहने वाले प्रशांत विश्वकर्मा और बॉबी राजपूत को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने इनके पास लूटी गई चैन और मोटर सायकल बरामद की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर चोरो को जेल भेज दिया है। जबलपुर के मेडिकल अस्पताल के पीछे एक नवजात शिशु का सर मिलने से मेडिकल परिसर में सनसनी फ़ैल गयी। नवजात शिशु के बगैर धड़ के सर मिलने की सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात शिशु के सर को मेडिकल भेजा गया। पुलिस का कहना है की अधिकतर डिलेवरी के वक्त नवजात शिशु सर्वाइव नहीं कर पाते और उनकी मृत्यु हो जाती है उन्हें संजीवनी नगर थाना अंतर्गत आने वाले कब्रस्तान में दफना दिया है। कब्रस्तान में पशु इन शवों को बाहर ले आते है यही वजह है की नवजात का सर मेडिकल के आसपास मिला है। बहरहाल पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए इस मामले की छानबीन कर रही है। जबलपुर के मदन महल थाने में एक युवती द्वारा शारीरिक शोषण की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने युवती की रिपोर्ट के आधार पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है की चरगंवा क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है रिपोर्ट में युवती ने बताया है की वो जबलपुर शहर में अपने रिश्तेदार के यंहा आयी हुए थी। जबलपुर में युवती की पहचान प्रताप पटेल नामक युवक से हुयी थी। दोनों में दोस्ती हो गयी और प्रताप ने युवती से शादी का वादा कर युवती से शारीरिक सम्बन्ध बना लिए। युवती ने जब प्रताप पटेल से शादी करने के लिए दबाव बनाया तो प्रताप पटेल अपनी बात से मुकर गया। पुलिस ने युवती की शिकायत के बाद प्रताप पटेल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी प्रताप पटेल की तलाश में जुट गई है। माही डायबिटीज थायराइड केयर एंड रिसर्च सेंटर के तत्वाधान में इंटरनेशनल कॉन्ग्रेस ऑन डायबिटीज न्यू डाइमेंशन इन डायबिटीज NDID 2022 संगोष्ठी का आयोजन दिनांक 3 सितंबर 2022 एवं 4 सितंबर 2022 स्थान होटल गुलजार जबलपुर में आयोजित किया जा रहा है जिसमें शहर एवं आसपास के सभी चिकित्सक गण उपस्थित होंगे#Jabalpur Live #jabalpur #jabalpurexpress #Jabalpurnews #collector #karmveersharma #narmada # river #crimenews #news #emstv #bhopal #BJP #congress


खबरें और भी हैं