राष्ट्रीय
23-Jun-2020

1#कोरोना #वायरस महामारी को देखते हुए बनाए गए #पीएम #केअर्स #फंड से #2000 #करोड़ रुपये का #आवंटन किया गया है. मंगलवार को #सरकार के द्वारा जारी #बयान में बताया गया है कि इन #2000 #करोड़ रुपये से #50 #हजार #मेड #इन #इंडिया #वेंटिलेटर खरीदे जाएंगे, जिनका #इस्तेमाल #कोरोना #वायरस के खिलाफ जारी #लड़ाई में होगा. 2#कोरोना #संकट और #चीन #सीमा #विवाद पर आज #कांग्रेस #वर्किंग #कमेटी की बैठक हो रही है. इस #बैठक में #कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष #सोनिया #गांधी, #पूर्व #प्रधानमंत्री #डॉक्टर #मनमोहन #सिंह, #पूर्व #वित्त #मंत्री #पी. #चिदंबरम #समेत कई #नेता मौजूद हैं. 3#लद्दाख में #भारत और #चीन के #सैनिकों के बीच #हिंसक #झड़प के बाद #तनाव अभी भी #कायम है. इस #बीच खबर मिली है कि #सेना #प्रमुख #एम.एम. #नरवणे आज #लद्दाख दौरे पर जाएंगे. 4#देश में #कोरोना #वायरस से संक्रमित #मरीजों की #संख्या साढ़े #चार #लाख के आंकड़े के पास #पहुंचने वाली है. #केंद्रीय #स्वास्थ्य #मंत्रालय द्वारा #मंगलवार सुबह जारी #आंकड़ों के मुताबिक, पिछले #24 घंटे में #14933 नए #मामले सामने आए हैं 5#कशमीर में #एंटी-#टेरर #ऑपरेशन तेजी जारी है. #जम्मू-#कश्मीर के #पुलवामा में #मंगलवार को #बांदजू इलाके में #सुरक्षाबलों ने 2 #आतंकियों को #मार गिराया. #आतंकियों से #मुठभेड़ में #सीआरपीएफ का एक #जवान #शहीद हो गया है 6#बीजेपी #दफ्तर में #कार्यक्रम के दौरान #मंगलवार को #सांसद #प्रज्ञा #ठाकुर की अचानक #तबीयत बिगड़ गई. बेसुध #प्रज्ञा #ठाकुर को #सुरक्षा #कर्मियों और #कार्यकर्ताओ ने #संभाला. #साध्वी #प्रज्ञा #श्यामा #प्रसाद# #मुखर्जी की #पुण्यतिथि के #कार्यक्रम में पहुंची थीं. 7#प्रधानमंत्री #नरेंद्र #मोदी ने #भारतीय जन संघ के #संस्थापक डॉक्टर #श्यामा #प्रसाद #मुखर्जी को उनकी #पुण्यतिथि के दिन #याद किया. साल #1953 में #23 #जून को आज ही के दिन #श्यामा #प्रसाद #मुखर्जी का #निधन हुआ था 8#कोरोना #संकट काल में बड़े #कार्यक्रमों पर रोक #लगी हुई है लेकिन #सोमवार को #सुप्रीम #कोर्ट की मंजूरी मिलने के बाद #आज #ऐतिहासिक #जगन्नाथ #यात्रा #निकाली जा रही है. #ओडिशा के #पुरी और #गुजरात के #अहमदाबाद में #निकल रही #यात्रा को लेकर #प्रधानमंत्री #नरेंद्र #मोदी, #गृह #मंत्री #अमित #शाह ने #बधाई दी है. 9#चीन, #रूस और #भारत के #विदेश #मंत्रियों की #त्रिपक्षीय #ऑनलाइन बैठक मंगलवार को होने की #उम्मीद है. बैठक में हाल ही में #चीन-#भारत #सीमा पर उत्पन्न #तनाव को #शांत करने को लेकर #बातचीत हो सकती है. 10 #कोरोना #संकट के चलते #अमेरिका में बढ़ रही #बेरोजगारी को देखते हुए #राष्ट्रपति #डोनाल्ड #ट्रंप ने यच1 बी सहित अन्य विदेशी #वर्क-#वीजा पर रोक लगा दी है.


खबरें और भी हैं