क्षेत्रीय
03-Oct-2020

सीहोर जिले के जावर तहसील के ग्राम दरखेड़ा में बुधवार को 50 वर्षीय महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला था। जब पुलिस द्वारा गहनता से सारे मामले की जांच की गई को पता चला कि मृतक का दामाद ईश्वर पिता सिद्दुलाल लोहार थाना सुंदरशी जिला शाजापुर का होना पाया गया। जहां आरोपी ने स्वीकारा कि मैने ही अपनी सास को मारा है। मृतक के पास से गहने भी आरोपी ले भागा था पुलिस ने गहने भी बरामद कर लिए है जिसमें एक जोड़ सोने की झुमकी,एक चांदी का करोंदा,एक जोड़ी चांदी कि पायजेब,आठ नग चांदी साथ ही मोटर साइकिल भी शामिल है।


खबरें और भी हैं