1 शेयर बाजार आज हरे रंग के निशान के साथ खुले हैं. मंगलवार को बाजार ने अच्छी तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही इंडेक्स हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं. बीएसई के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स करीब 427 अंकों की तेजी के साथ 31,817 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 143 अंक चढ़कर 9,770 पर खुला है 2 दूरसंचार विभाग (डीओटी) ने दूरसंचार कंपनियों को बड़ी राहत देते हुए सुप्रीम कोर्ट से संपर्क किया. दूरसंचार विभाग ने सुप्रीम कोर्ट से करीब 1.47 लाख करोड़ रुपये के एडजेस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (एजीआर) बकाए के भुगतान के लिए 20 साल समय की मंजूरी देने की मांग की. 3 भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण नकदी का संकट पैदा होने और उससे अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले प्रभाव को कम करने के लिए कमर कस लिया है. रिजर्व बैंक ने सिस्टम में अतिरिक्त 1 लाख करोड़ रुपये डालने, 2 अरब डॉलर की खरीदकृबिक्री जैसे कई योजनाएं बनाई हैं. 4 येस बैंक मामले में पूर्व संस्थापक राणा कपूर के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय ने उन लोगों को समन जारी किया है, जिन्होंने बैंक से बड़ी रकम कर्ज के तौर पर ली थी और फिर वो लोन चुकाने में असफल रहे, जिससे बैंक को बड़ा नुकसान हुआ. 5 येस बैंक को संभालने की सरकार की कोशिशों के तेज होने के बाद उसे रेटिंग एजेंसी मूडीज से भी राहत मिली है. मूडीज ने बैंक के आउटलुक में बदलाव करते हुए इसे पॉजिटिव कर दिया है.