क्षेत्रीय
25-Jun-2020

1 जिले में एक बार फिर तीन कोरोना पाजिटिव मिले है जिसके बाद अब सक्रीय कोरोना मामले बढकर 23 हो गए है । हर्रई विकासखंड में मिले तीनों कोरोना पाजिटिव मरीज हर्रई के क्वारांटाइन सेंटर में ही थे। ब्लाक मेडिकल आफिसर पीयूष शर्मा के अनुसार दो कोरोना पाजिटव व्यक्ति आंध्रप्रदेश एवं एक केरल से वापस आने पर क् वारांटाइन किए गए थे। जानकारी के अनुसार अब संपर्क में आए परिवार के 21 लोगों को क्वारांटाइन किया गया है। इसके साथ ही छिंदवाड़ा में अब कुल 43 पाजिटिव हो चुके है जिनमें से दो की मौत हो चुकी है और 21 लोग ठीक होकर घर जा चुके है । वही हर्रई कोरेंटइन सेंटर से एक कोरेंटइन व्यक्ति के भागकर शादी समारोह में जाने पर जिम्मेदार छात्रावास अधीक्षक काशीराम डेहरिया को निलंबित कर दिया गया। 2 कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन द्वारा निगम के प्रशासक के रूप में बुधवार को निगम सभाकक्ष में निगम आयुक्त हिमंाशु सिंह एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थित में समीक्षा बैठक ली गई जिसमें उनके नगर निगम की कार्यप्रणाली को व्यवस्थित करने की कुशलता नजर आई उन्होने शहर के वार्डों को मिलाकर जोन में बनाने के निर्देश देते हुए मिनी कार्यालय शुरू करते हुए उनके प्रभारी सहायक यंत्रियों को बनाने के लिए कहा। लोगों को कार्य कराने में सुविधा के साथ साथ फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन भी हो सकेगा । उन्होने 6 महीने के अंदर खजरी रेलवे ओवर ब्रिज के काम को पूरा करने के निर्देश भी दिए इसके साथ ही जलभराव एवं कीचड़ की शिकायतों का निराकरण गंभीरता से करने के लिए अधिकारियों को कहा। वहीं स्वास्थ्य अधिकारी को 15 जुलाई तक कचरा प्रसंस्करण प्लांट शुरू करने के निर्देश दिए। 3 छिंदवाड़ा- पांढुना नगर पालिका के अध्यक्ष प्रवीण पालीवाल भाजपा में हुए शामिल।पालीवाल निर्दलीय ही चुनाव लड़कर अध्यक्ष बने थे, उंन्होने कांग्रेस पर पँढुर्ना के जिला बनाने एवम पेय जल व्यवस्था की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए भाजपा का दामन थाम लिया। और ’भोपाल में प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा के समक्ष भाजपा की सदस्यता,ली। इस दौरान छिन्दवाड़ा भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू भी मौजूद रहे । ’ 4 मप्र अभिभावक संघ ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पुहचकर विरोद प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम पर ज्ञापन सौंपा । अभिभावक संघ के कहना है कि लाकडाउन के चलते कई लोगो के पास रोजगार नहीं है वही कई लोगो की आर्थिक स्थिति खराब है जिसके चलते वह स्कूल फीस नहीं दे सकते जबकि स्कूल प्रबंधन बिना स्कूल लगाए ही स्कूल फीस के लिए अभिभावकों पर दबाव बना रहा है। संघ ने सीएम के नाम दिए ज्ञापन में मांग की है जब से स्कूल लगेंगे तब से ही फीस ली जाए और अभिभावक भी तब से ही फीस देंगे । 5 राष्ट्रीय हिंदु सेना ने अध्यक्ष हेमंत साहू के नेतृत्व में सोनपुर में हनुमान मंदिर में असामाजिक तत्वों द्वारा की गई तोड़फोड़ को लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पुहुचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। और असमाजिक तत्वों पर त्वरित कार्यवाही की मांग की गई। ब्रेक 6 छात्र युवा संगठन ने सौरभ ठाकुर के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया जिसमें कोरोनावायरस के तहत निजी स्कूलों द्वारा ट्यूशन फीस नहीं लिए जाने को लेकर मांग की गई । 7 कलेक्ट्रेट कार्यालय में गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शहरी विकास विभाग एवं जिला पंचायत की समीक्षा बैठक हुई । इसदौरान जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह नागेश ने मनरेगा के तहत निर्माण कार्य, मजदूरो को रोजगार और विभाग के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं की प्रोग्रेस की जानकारी दी । 8 टीचर्स वेलफेयर सोसायटी चाँद द्वारा अपने वृहद पौधरोपण कार्यक्रम के तहत आज कुलबेहरा तट पर स्थिति भगवान शंकर के मंदिर परिसर(शंकर घाट) में सोसायटी द्वारा आंवला, मुनगा, गुलमोहर, आम, भिलमा , शीशम के पौधे रोपे गए । इस अवसर पर अध्यक्ष पोहपसिंह वर्मा , सचिव राकेश मालवीय , जोन प्रभारी चंद्रशेखर अयोद्धि , परमाल सिंह ठकरिया , नरेंद्र गोरले , बाबा चैरासिया व रजनीश डेहरिया उपस्थित थे । सोसाइटी सचिव ने बताया कि सोसायटी द्वारा 500 पौधों का वितरण किया गया है । 9 जुन्नारदेव में बिजली के बिलों में 50ः की छूट के बारे में विद्युत विभाग सहायक अभियंता राजीव रंजन ने बताया कि ऐसे घरेलू उपभोक्ता जो संबल योजना के हितग्राही है जिन के बिल महा अप्रैल में ₹100 आए थे ।उन्हें मई जून-जुलाई में से ₹50 प्रति माह राशि का भुगतान करना पड़ेगा। इसी तरह वह उपभोक्ता जिनके बिल ₹400 से अधिक आए हुए। उनके बिलों में 50ः की छूट दी जा रही है। इसके अतिरिक्त औद्योगिक उपभोक्ताओं को फिक्स चार्ज का 6 महीने में किस्तों के रूप में बिना ब्याज के भुगतान करने की सुविधा दी जा रही है।


खबरें और भी हैं