ग्वालियर में कैबिनेट मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर के कांग्रेस नेता ज्येातिरादित्य सिंधिया और देवास में नगर निगम कमिश्नर संजना जैन के कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के पैर छूने और वीडियो वायरल होने के बाद सियासत गर्मा गई है। विपक्ष ने मौके का फायदा उठाते हुए सरकार की घेराबंदी करना शुरु कर दिया है। बुधवार को मीडिया से चर्चा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार में रेट तय है उसके बाद भी पैर छूने पढ़ रहे है। ब्यूरोकेसी की अपनी मर्यादा है, ऐसा नतमस्तक होना उनकी छवि पर कर्तव्यनिष्ठा पर सवाल खड़े करता है। वही दिग्विजय के भाई और चाचौड़ा से कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह द्वारा मुख्यमंत्री कमलनाथ को मजबूर नही मजबूत सीएम बनने की नसीहत देने का शिवराज ने समर्थन किया । शिवराज ने कहा कि लक्ष्मण सिंह खरा बोलते है, जमाना कहता है सरकार काम नही कर रही है।