शासकीय स्नातक महाविद्यालय इछावर में राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर धर्मेंद्र खेरवार के स्थान पर नई नियुक्ति की गई हैं। इससे छात्र-छात्राएं नाराज हो गए और बुधवार को महाविद्यालय की समस्त कक्षाओं का अनिश्चितकाल के लिए बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया। विरोध में समस्त छात्र-छात्राएं महाविद्यालय के बाहर आकर बीच रास्ते में बैठ गए। और मांग करने लगे कि पुनः राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर धर्मेंद्र खेरवार को यह सत्र पूरा होने तक वापस बुलाया जाए। छात्र छात्राओं का कहना है कि जब तक नहीं बुलाया जाएगा। हम कक्षाओं का बहिष्कार करेंगे। महाविद्यालय के प्रचार्य द्वारा बार-बार समझाई देने के बावजूद भी छात्र अपनी मांग पर डटे रहें। छात्र छात्राओं को कहना है। कि यदि हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो हम अपनी मांग पर अड़े रहेंगे।