राष्ट्रीय
09-Jan-2020

1 जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान ने भारत को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर घेरने की पुरजोर कोशिश की. अब विदेशी राजनयिकों का एक दल कश्मीर जा रहा है. जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद विदेशी राजनयिकों का यह पहला आधिकारिक कश्मीर दौरा है 2 दीपिका पादुकोण के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में आंदोलनकारी छात्रों के बीच जाने से सियासत गरमा गई है. भाजपा ने दीपिका को टुकड़े-टुकड़े गैंग की सदस्य बताते हुए उनके बॉयकाट की धमकी दी है. वही विश्व हिंदू परिषद ने पूछा है कि दीपिका किस के समर्थन में जेएनयू गई थीं. 3 नागरिकता संशोधन विधेयक से संबंधित अलग-अलग कोर्ट में लंबित याचिकाओं को केंद्र सरकार ने शीर्ष अदालत में ट्रांसफर करने की मांग की है. इस पर शीर्ष कोर्ट का कहना है कि हमारा मत है कि नागरिकता संशोधन कानून को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर हाई कोर्ट को सुनवाई करनी चाहिए. 4 निर्भया मामले में दरिंदों को फांसी देने के लिए तैयार जल्लाद पवन का कहना है कि वह पांच बेटियों के पिता हैं और दरिंदों को फांसी देने से उन्हें सुकून मिलेगा. इस बीच जेल प्रशासन ने निर्भया के दोषियों के खिलाफ डेथ वारंट जारी होने के बाद फांसी की तैयारी कर ली है. 5 केंद्रीय सूचना आयोग ने आर्थिक मामलों के विभाग को उस आरटीआई कार्यकर्ता को जवाब देने का निर्देश दिया है जिसने राजनीतिक दलों को चंदा देने वालों की ओर से गोपनीयता बरतने का अनुरोध करते हुए उसे मिले आवेदनों की संख्या और उनकी प्रतियां मांगी हैं. 6 खाड़ी में तनाव के कारण भारत के समक्ष वहां रहने वाले एक करोड़ भारतीयों को सुरक्षित निकालने की चुनौती है. हालांकि फिलहाल इराक में 25000 भारतीयों को काम पर नहीं जाने की सलाह दी गई है. 7 हिमाचल में लगातार तीन दिन से बर्फबारी के चलते 800 से ज्यादा सड़कें बंद हैं और कई पर्यटक फंस गए हैं. शिमला में इस सीजन की सबसे भारी बर्फबारी देखने को मिली, सड़कों पर 1.3 फीट बर्फ जम गई इससे वाहन तक ढंक गए. 8 गुजरात के सूरत से एक एलपीजी ट्रक और स्कूल बस में आग लगने की खबर आ रही है. जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह एक एलपीजी ट्रक और स्कूल बस में टक्कर हो गई जिसके बाद भीषण धमाके के साथ आग लग गई. 9 ईरान ने इराक में स्थित अमेरिकी ठिकानों पर हमला करके 80 अमेरिकी मारने का दावा किया है. इस बारे में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिकी सैनिक सुरक्षित हैं. ईरान ने 40 साल में पहली बार सीधे अमेरिकी ठिकानों पर हमले किए हैं. 10 पाकिस्तान की टिक टॉक सनसनी हरीम शाह के कुछ नेताओं के साथ वीडियो सामने आने के बाद पाकिस्तान के सियासी गलियारे में हड़कंप मचा हुआ है. हरीम शाह इमरान खान समेत तहरीक-ए-इंसाफ के कई नेताओं के साथ अक्सर दिखती रही हैं.


खबरें और भी हैं