क्षेत्रीय
04-Sep-2019

1 बैंकों में सेंधमारी, चोरी और लूटपाट की वारदातें तो हमेशा होती रही है...लेकिन अब बदमाश बिना गार्ड वाले बैंक एटीएम को भी निशाना बनाने से नही चूक रहे है, ताजा मामला जबलपुर का है...जहां रामपुर चौक के पास बने स्टेट बैंक एटीएम में अज्ञात बदमाश ने एटीएम से पहले तो रुपए निकालने की जद्दोजहद की और जब रुपए निकालने में आरोपी नाकामयाब हुआ तो उन्होंने डंडे से एटीएम मशीन में तोड़फोड़ कर दी...और उसके बाद आरोपी एटीएम में लगा सीसीटीवी कैमरा चुराकर फरार हो गया...घटना की सूचना मिलने के बाद गोरखपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची...जहां पुलिस को एटीएम का ऊपरी हिस्सा क्षतिग्रस्त और एटीएम में लगा कैमरा गायब मिला... जिसके बाद पुलिस ने बैंक अधिकारियों को बुलाकर एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे की सीडीआर खंगाली तो आरोपी कैमरे में कैद हो गया । आरोपी की पहचान आनंद यादव के रूप मे हुई.है। 2 हमारी मांगे पूरी करो,हमको साप्ताहिक अवकाश चाहिए, पुलिस मुर्दाबाद....कुछ इस तरह के नारे आज पुलिसकर्मियों ने अपनी साप्ताहिक छुट्टी के लिए जब लगाए तो बदले में पुलिसकर्मियों ने ही उन पर कार्यवाही करते हुए लाठीचार्ज कर दिया हालांकि उपद्रव कर रहे पुलिसकर्मियों ने पथराव भी किया जिस पर पुलिस ने उन्हें बलपूर्वक नियंत्रण कर लिया। दरअसल, ये पूरा दृश्य पुलिस का एक मॉकड्रिल था।जबलपुर पुलिस ने पर्वाे के समय शहर की फिजा बिगड़ने वाले उपद्रवी और हुड़दंगइयों से निपटने के लिए आज एक मॉकड्रिल की हालांकि इस मॉकड्रिल के कई खामियां अधिकारियों को दिखी।एसपी अमित सिंह स्वयं पुलिस की इस मॉकड्रिल में उपास्थित थे। 3 जबलपुर में जातिगत भेदभाव का मामला सामने आया है। जबलपुर के थाना मझगवां के ग्राम खभरा में छोटी जाति का कह कर अपमान किया जाता है । जिसके बाद पीड़ित परिवार एसपी आफिस में गुहार लगाने पहुंचे । जिसके बाद पुलिस ने जांच के आदेश दिए । 4 मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ़ सोशल मीडिया मे अभद्र टिप्पणी वायरल होने पर जबलपूर मे कांग्रेस समर्थक बेहद गुस्से में आ गए हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को एसपी आफिस का घेराव किया. इस दौरान कांग्रेस नेताओ ने मांग की कि मुख्यमंत्री पर अभद्र टिप्पणी करने वाले व्यक्ति को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और सोशल मीडिया मे किसी के खिलाफ ऐसी अभद्र भाषा का उपयोग न किया जा सके ऐसी तकनीकी व्यवस्था की जाए. इस संबंध में कांग्रेस नेता सम्मति सैनी के नेतृत्व में कांग्रेस जनो ने एसपी अमित सिंह को ग्यापन सौंपा. एसपी अमित सिंह ने इस मामले की जांच एएसपी संजीव उइके को सौंपी. इधर एएसपी संजीव उइके ने तुरंत कारवाही करते हुए आरोपी युवक की पहचान कर ली है उन्होने बताया कि जल्द ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


खबरें और भी हैं